सीतापुर डीएम के पैरों में गिरी महिला, दर्द भरी दास्तां सुन डीएम ने तुरंत लिया एक्शन
Sitapur DM News: सीतपुर में एक महिला अचानक डीएम अनुज सिंह के पैरों पर जा गिरी, फिर जानें क्या हुआ...
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सिधौली तहसील सभागार में निरीक्षण के दौरान डीएम अनुज सिंह पहुंचे हुए थे. जैसे ही वह तहसील के बाहर निकले, एक महिला उनके पैरों में गिर गई और गिड़गिड़ाने लगी. महिला का कहना था कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक वह डीएम के पैर नहीं छोड़ेगी. महिला ने जैसे ही अचानक डीएम के पैर पकड़े, वहां पर अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में बाकी अधिकारी महिला को उठाने पहुंचे.
अपने धमकी वाले बयान से पलटे सपा सांसद बर्क, कहा- हम किसी का नुकसान नहीं चाहते
प्रधान की शिकायत करने पहुंची थी महिला
इसके बाद उससे सवाल किए गए और उसकी बात सुनी गई. महिला ने अपना नाम सुनीता गौतम बताया. उसने बताया कि वह मानपुर की रहने वाली है. महिला का आरोप था कि कमलापुर के प्रधान ने उसे जमकर पीटा है और प्रताड़ित किया है. इतना ही नहीं, महिला उसने आरोप लगाया है कि जब वह प्रधान की शिकायत करने कमलापुर थाने पहुंची, तो पुलिस ने भी डांट दिया और तहरीर नहीं लिखी.
रामनगर: नदी के तेज बहाव में बह गई एक गाड़ी, 9 की मौत, 5 फंसे; 1 को बचाया गया
डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी जमीन पर धोखे से कब्जा कर लिया गया है और जमीन वापस नहीं दी जा रही. इस दौरान डीएम अनुज सिंह ने महिला की पूरी बात सुनी और जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
8 July History: जानें 8 जुलाई के दिन इतिहास में कौन - कौन सी घटनाएं हुईं