SRH vs MI Head to Head: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगी भिड़ंत, देखें हेड टू हेड आंकड़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1657564

SRH vs MI Head to Head: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगी भिड़ंत, देखें हेड टू हेड आंकड़े

SRH vs MI Head to Head:  आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के चार-चार अंक हैं. जानिए इस मैच से जुड़ी सभी डिटेल और हेड टू हेड आंकड़े क्या कहते हैं. 

SRH vs MI Head to Head: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगी भिड़ंत, देखें हेड टू हेड आंकड़े

SRH vs MI Head to Head: आईपीएल में आज 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक चार-चार मैच खेले हैं, जिनमें चार-चार अंक हैं. आज के मैच में जीत दर्ज कर दोनों टीमें 2 अंक हासिल करने की कोशिश करेंगी. देखें आज के मैच से जुड़ी सभी डिटेल.

SRH vs MI मैच
वेन्यू - राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
टाइम - टॉस शाम 7 बजे, मैच शुरू 7.30 बजे
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा एप और वेबसाइट 
पाइंट्स टेबल में रैंकिंग - MI आठवां, SRH 9वां

आईपीएल का 16वां सीजन  मुंबई और हैदराबाद को कुछ खास रास नहीं आया है, दोनों टीमें चार-चार इंक लेकर अंकतालिका में आठवें और नौवें नंबर पर हैं. हालांकि दोनों ने आखिरी दो मैच में जीत दर्ज की है. आज के मैच में MI-SRH की टीम जीत दर्ज करना चाहेगी. 

क्या कहते हैं दोनों टीमों के आंकड़े  (SRH vs MI Head to Head
आईपीएल में MI और SRH के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 19 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 10 बार बाजी मुंबई इंडियंस के हाथ लगी है जबकि 9 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की है. आखिरी बार दोनों टीमें 2022 में भिड़ी थीं, जहां SRH ने रोमांचक मैच में 3 रन से जीत दर्ज की थी. 

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग-11 (SRH Probable Playing 11) 
मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन. 

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग-11 (MI Probable Playing 11) 
इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (c), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ. 

Trending news