Stress Removal Flowers: कई बार काम या किसी बात को लेकर आप परेशान होते हैं और अचानक रंग-बिरंगे फूलों को देखकर आपका मूड अच्छा हो जाता है. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसे क्यों होता है? अगर नहीं, तो जवाब हम आपको बताते हैं. एक रिसर्च के अनुसार गुलाब, गुलमोहर और मोगरा जैसे फूलों से शरीर में 'डोपामाइन' और 'सेरोटोनिन'  हार्मोन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे हमें निगेटिव चीजों से बाहर आने में मदद मिलती है. घर में रंग-बिरंगे फूलों के होने से सभी प्रकार के वास्तुदोष और नकारात्मकता से भी मुक्ति मिलती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोपामाइन और सेरोटोनिन हार्मोन
डोपामाइन और सेरोटोनिन हार्मोन को हैप्पी हार्मोन भी कहा जाता है. मूड का अच्छा और खराब होना इन्हीं हार्मोंन की वजह से होता है. डोपामाइन का उपयोग शरीर की गतिविधियों, प्रेरक और आनंद लेने वाले व्यवहार, ध्यान, सीखने और मूड को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है. वहीं सेरोटोनिन नींद और अन्य विभिन्न भावनात्मक अवस्थाओं, भूख, स्मृति और सीखने में शामिल है. घर में रंग-बिरंगे फूलों को देखकर इन्हें बैलेंस करने में मदद मिलती है. 


UP Famous Waterfalls: पानी की शीतलता और प्रकृति की सुंदरता का संगम, मोह लेंगी ये तस्वीरें...


 


गुलाब
गुलाब अलग-अलग रंग और आकार में पाया जाता है. लाल गुलाब को प्रेम का, तो सफेद गुलाब को शांति का प्रतीक माना जाता है. साथ ही इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. इसकी खुशबू से मन को शांत रखने और तनाव को दूर करने में मदद मिलती है.  


मोगरा
मोगरे का फूल महिलाओं को काफी प्रिय है. इसका इस्तेमाल महिलाएं गजरे से अपने बालों को सजाने के लिए करती हैं. इसकी भीनी-भीनी खुशबू तन और मन को ठंडक का अहसास कराती है. मोगरा के फूल की खुशबू गुस्से को शांत रखने में मदद करती है.  


पारिजात
 पारिजात के फूलों को हरसिंगार भी कहा जाता है. जिस घर में पारिजात के फूल होते हैं वहां हमेशा शांति और समृद्धि का निवास होता है. साथ ही सभी प्रकार के वास्तुदोष भी खत्म होते हैं. आयुर्वेद के अनुसार इसके फूलों में स्ट्रेस को दूर करने के साथ कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. 


चमेली
चमेली या जैस्मिन सफेद रंग का खुशबूदार फूल है, जो कुछ ही पलों में अपनी खुशबू से मन को खुश कर देता है. इसकी खुशबू मनमोहक होती है और इसका प्रयोग कई तरह के परफ्यूम में भी किया जाता है. इसका फूल घर पर होने से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है और तनाव दूर होता है. 


शर्ट के कॉलर पर क्यों लगे होते हैं दो छोटे-छोटे बटन, ज्यादातर को नहीं पता होती इसके पीछे की वजह


डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है. ज़ी मीडिया इस तरह की किसी भी जानकारी की वास्तविकता का दावा नहीं करता है.


Watch live TV