फिरोजाबाद: फंदे पर लटका मिला MSC स्टूडेंट का शव, पड़ोसी पर हत्या का आरोप
थाना दक्षिण क्षेत्र में एमएससी और टेट करने वाले छात्र का शव फंदे पर लटका मिला. परिवारी जनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में परिवारी जनों तथा अन्य लोगों से पूछताछ की.
प्रमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 22 वर्षीय युवक का शव तीसरे पहर उसके कमरे में फंदे से लटका मिला. परिजनों ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में परिवारी जनों तथा अन्य लोगों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
International Girl Child Day 2021: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस आज, जानें इस दिन की खासियत और इतिहास
यहां का है पूरा मामला
परिवार ने पास रहने वाले व्यक्ति पर लगाए आरोप
पूरा मामला फिरोजाबाद जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के हिमायूंपुरगली नंबर चार का है, जहां के रहने वाले एमएससी के 22 वर्षीय छात्र विकास चक का शव रविवार को दोपहर बाद उसके कमरे में फंदे से लटका मिला. उस समय परिवार के लोग बाहर थे. परिवार वालों का कहना है कि कुछ समय पहले पास के मकान में ऊपर की मंजिल पर किराए पर रह रहे कथित डाक्टर से विवाद हो गया था. कथित डाक्टर को इस परिवार पर स्वास्थ्य विभाग में अपने खिलाफ शिकायत करने का शक था. पुलिस को बुलाने की धमकी देता था. कहता था जेल भिजवा देगा.
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही
परिवार का आरोप है कि कथित डाक्टर आए दिन विकास और उसके स्वजन के साथ गाली-गलौज करता था. हालांकि पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र का कहना है कि युवक एमएससी कर रहा था. उसका शव फंदे पर लटका मिला है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. जांच की जा रही है. एसपी सिटी ने बताया कि डाग स्क्वाड और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्रित किए परिजनों द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उस के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
Lakhimpur Violence: कोर्ट में पेश होगा मंत्री का बेटा, आशीष मिश्रा की पुलिस रिमांड पर सुनवाई आज
WATCH LIVE TV