Madarsa Survey In UP: यूपी में 7500 अवैध मदरसे पाए गए, 15 नवंबर के बाद होगी कार्रवाई
Madarsa Survey In UP: योगी सरकार द्वारा सर्वे अभियान के जरिए मदरसों से जुड़ी हर जानकारी जुटा ली गई है. बताया जा रहा है कि सर्वे के दौरान लगभग 7500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं.
अहमर हुसैन/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में मदरसों के सर्वे का काम 20 अक्टूबर को पूरा हो चुका है. इस दौरान 11 बिंदुओं पर मदरसों की जानकारी जुटाई गई. मदरसों के सर्वे के दौरान प्रदेश भर में 7500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए हैं.
31 अक्टूबर तक भेजी जाएगी रिपोर्ट
यूपी में 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे अब तक मिले हैं. सभी 75 जिलों में सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है. मदरसों के सर्वे के लिए गठित टीम अपनी रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के माध्यम से 31 अक्टूबर तक जिलाधिकारियों को देंगी. मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 16513 है. 15 नवंबर तक जिलाधिकारी शासन को मदरसा सर्वे की रिपोर्ट सौंपेंगे. मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वाधिक 550 से अधिक गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद में मिले हैं. बस्ती में 350, लखनऊ में 100, प्रयागराज में 90, आजमगढ़ 95, मऊ में 90 व कानपुर में 85 से अधिक मदरसे मिले हैं.
यह भी पढ़ें: Etawah: मसाज की होम डिलीवरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने किया खुलासा
मदरसा शिक्षा में लाया जाएगा सुधार
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि मदरसों के सर्वे का मतलब वैध या अवैध साबित करना नहीं है. बल्कि मदरसों को अच्छी शिक्षा से जोड़ना है. इससे मदरसे के बच्चे समाज की मुख्यधारा में दूसरे बच्चों की तरह सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके. डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि पिछले 7 सालों से मदरसों को मान्यता नहीं मिली है. लिहाजा मदरसों की संख्या बढ़ना स्वाभाविक है उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की रिपोर्ट मिलेगी. उसके बाद इन मदरसों को मदरसा बोर्ड से जोड़ा जाएगा.