UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में अब दो हफ्ते से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को आड़े हाथों लेने में जुटी हुई है. इसी के चलते आज प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने आजम खान और नाहिद हसन जैसे लोगों को टिकट दिया है. ऐसे लोगों की जगह जेल में होती है ना कि सदन में. इस बार जब योगी जी शपथ लेंगे तो जो छोटे-मोटे गुंडे हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा और बसपा पर कसा तंज 
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि स्वतंत्र देव कोई गलती कर दे तो इसका मतलब यह नहीं है कि कमल को घोखा नहीं देना है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि योगी-मोदी के नेतृत्व में 2024 तक प्रदेश के सभी लोगों को पक्का मकान मिलेगा. प्रदेश के लोगों का फ्री में इलाज होगा. इसलिए मैं कहता हूं साइकिल पर बैठकर कभी लक्ष्मी नहीं आती है. कभी हाथी पर भी बैठकर लक्ष्मी नहीं आती है. लक्ष्मी तो कमल के फूल पर आती है. 


अखिलेश यादव पर बोला हमला 
स्वतंत्रदेव सिंह अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश जी कहते हैं मैं आ रहा हूं. मैं कहता हूं किसलिए आ रहे हो और जिन्ना-पाकिस्तान का चर्चा क्यों करते हो. करना है चर्चा तो गरीब कल्याण का करो. गरीबों की सेवा की बात करो.  क्यों दंगा करवाना चाहते हो राज्य के अंदर? क्यों मुस्लमान को भड़काना चाहते हो. उन्होंने आगे कहा कि मित्रों यह चुनाव धर्मवाद, जातवाद, गोत्रवाद का चुनाव नहीं है. यह चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव है.  


Bandar Ka Video:इंसानों की तरह अपने दोस्त को साइकिल पर बैठाकर घूमा रहा बंदर, विश्वास ना हो तो देखें वीडियो
Viral Video: भीख मांगने वाली बच्ची गाने ने ऐसे गाया गाना, आवाज का मुरीद हुआ इंटरनेट!


WATCH LIVE TV