अखिलेश के जिन्ना प्रेम पर स्वतंत्र देव बोले- ये मोदी-योगी की सरकार है, नापाक मंसूबे कुचल दिए जाएंगे
BJP के बूथ अध्यक्षों को दीपावली का तोहफा देने पहुंचे बाराबंकी स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा मुखिया आतंकियों के मददगार हैं. अखिलेश ने सत्ता में रहते हुए देश को असुरक्षित करने की साजिश करने वाले आंतकियों के मुकदमे वापस लेने का प्रयास किया था.
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) से पहले अपने सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एक पारिवारिक माहौल का एहसास कराने की शुरुआत कर दी है. पार्टी की तरफ से प्रदेशभर के लाखों सक्रिय कार्यकर्ताओं को दीपावली के त्योहार पर तोहफे दिए जा रहे हैं. बाराबंकी जिले में इस अभियान की शुरुआत करने खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) पहुंचे. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू के साथ मोहम्मद अली जिन्ना का नाम भी जोड़े जाने को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) पर जमकर निशाना साधा.
"बीजेपी कार्यकर्ताओं का करती है सम्मान"
दरअसल, बीजेपी दीपावली के मौके पर इस उपहार के बहाने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ाने की कवायद कर रही है. इसी क्रम में आज बाराबंकी पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कई बीजेपी बूथ अध्यक्षों के द्वार पर कमल रूपी तोरण द्वार लगाया और उन्हें दीपावली किट भी भेंट की. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बीजेपी संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान कर रही है क्योंकि यही कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाते हैं और चुनाव में जीत दिलाते हैं.
ये भी पढ़ें- अखिलेश के जिन्ना प्रेम पर भड़के मंत्री नंदी, कहा- उनका बचपना जगजाहिर, 2012-17 तक सिर्फ वीडियो गेम खेला
अखिलेश यादव पर जमकर बोला हमला
इस मौके पर स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा हरदोई की जनसभा में महात्मा गांधी, सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू के साथ मोहम्मद अली जिन्ना का नाम भी जोड़े जाने पर जमकर निशाना साधा. दरअसल, अखिलेश ने अपनी जनसभा में मोहम्मद अली जिन्ना को आजादी का नायक बताया था और कहा था कि भारत की आजादी के लिए उन्होंने योगदान किया था. स्वतंत्र देव सिंह ने उनके इस बयान की आलोचना की है.
देश तोड़ने वाली मानसिकता को बढ़ावा दे रहे अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने आरोप लगाया कि जिन्ना का महिमामंडन कर सपा प्रमुख देश तोड़ने वाली मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं. अखिलेश यादव ने जिन्ना का नाम सरदार पटेल के साथ लेकर देश की एकता और अखंडता की सोच रखने वाले करोड़ों देशवासियों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह नहीं भूलना नहीं चाहिए कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी की अगुवाई में भाजपा सरकार है. इसमें देश तोड़ने की सोच रखने वाले, देशद्रोहियों, आंतकियों और उनके आकाओं के मंसूबे कुचल कर रख दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- केशव मौर्य बोले: समाजवादी पार्टी नहीं 'नमाजवादी पार्टी' कहें, देश से माफी मांगें 'अखिलेश अली जिन्ना'
राष्ट्रवादियों का अपमान करने वालों को जनता सबक सिखाएगी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन्ना और जवाहरलाल नेहरू की महत्वाकांक्षा के कारण ही देश का बंटवारा हुआ. सरदार पटेल के साथ जिन्ना का गुणगान करना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश में सत्ता पाने की बेताबी में अखिलेश राष्ट्रीय हितों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. तुष्टिकरण को बढ़ावा देकर समाज को खंडित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जनता सरदार पटेल को नीचा दिखाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी. राष्ट्रवादियों का अपमान करने वालों को वर्ष 2022 में जनता सबक सिखाएगी.
आतंकियों के मददगार हैं सपा मुखिया
अखिलेश यादव देशद्रोहियों और देश तोड़ने वालों के साथ खड़े हैं. भारत को अखंडता के सूत्र में बांधने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल से देश को तोड़ने वाले जिन्ना की तुलना देश और राष्ट्रीयता का अपमान है. स्वतंत्र देव ने कहा कि सपा हमेशा से ही आंतकियों और देशद्रोहियों को सरपरस्त रही है. सपा मुखिया आतंकियों के मददगार हैं. अखिलेश ने सत्ता में रहते हुए देश को असुरक्षित करने की साजिश करने वाले आंतकियों के मुकदमे वापस लेने का प्रयास किया था.
ये भी देखें- दो खतरनाक अजगर के साथ बेखौफ लेटा है ये शख्स, यूजर्स बोले-ये पागलपन है