अखिलेश के जिन्ना प्रेम पर भड़के मंत्री नंदी, कहा- उनका बचपना जगजाहिर, 2012-17 तक सिर्फ वीडियो गेम खेला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1019293

अखिलेश के जिन्ना प्रेम पर भड़के मंत्री नंदी, कहा- उनका बचपना जगजाहिर, 2012-17 तक सिर्फ वीडियो गेम खेला

मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) पर दिए गए बयान को लेकर यूपी की सियासत में बवाल जारी है. इसी बीच अब कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी.

श्याम तिवारी/कानपुर: देश के पूर्व गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा पाकिस्तान के जनक कहे जाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) पर दिए गए बयान को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. कानपुर में आज एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने भी अखिलेश यादव के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश का बचपना जगजाहिर है. वो अपनी बचपना करने वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. 

5 साल तक केवल वीडियो गेम खेला
नागरिक उड्डयन मंत्री ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में साल 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार थी. इस 5 साल की सरकार में अखिलेश ने केवल वीडियो गेम खेला. प्रदेश के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. अपने बयान को और ज्यादा तीखा करते हुए नंद गोपाल नंदी ने कहा कि अखिलेश पर थूक के चाटने वाली बात बिल्कुल फिट बैठती है.

ये भी पढ़ें- चाचा शिवपाल ने समाजवादी पार्टी के लिए खाए थे पुलिस के थप्पड़, 'बोरे में भी छिप गए थे

उन्हें पिता से विरासत में कुर्सी मिली है. उन्होंने इसके लिए कभी संघर्ष नहीं किया इसकी इसीलिए शायद अखिलेश यादव कीमत नहीं जानते हैं. नंद गोपाल गुप्ता नंदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश को लूटा है. बसपा सुप्रीमो मायावती तो पैसे लेकर टिकट बंटती आई हैं. 

अखिलेश ने की थी जिन्ना की तारीफ
गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की एक जनसभा में मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की थी. अखिलेश ने कहा, "सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने. उन्होंने आजादी दिलाई. उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे." 

ये भी पढ़ें- जिन्ना की तारीफ करने वाले को सीएम योगी ने बताया तालिबानी, अखिलेश यादव को जमकर घेरा

WATCH LIVE TV

Trending news