Deepika Chikalia in Gaalib: भारत के संसद भवन पर आतंकी हमला करने वाले आतंकवादी अफजल गुरु के बेटे गालिब पर एक मूवी आज रिलीज़ हुई है. इस फिल्म का नाम भी गालिब ही है. अफजल गुरु से तो पूरी दुनिया वाकिफ है, लेकिन डायरेक्टर्स ने अफजल के बेटे गालिब को स्टोरी का सेंट्रल पॉइंट बनाया है और उसके सकारात्मक पक्ष को दिखाने की कोशिश की गई है. जनता के लिए आतंकी अफजल गुरु के बेटे का पॉजिटिव पक्ष देखने में शायद आश्चर्यचकित लगे, लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात है कि इस फिल्म में लोकप्रिय धारावाहिक 'रामायण' की माता सीता यानी दीपिका चिखलिया ने बड़े पर्दे पर दोबारा एंट्री की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामानंद सागर के मशहूर धार्मिक धारावाहिक 'रामायण' में मां सीता की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया इस फिल्म के साथ फिर सुर्खियों में आ गई हैं. दीपिका इस फिल्म में अफजल गुरु की पत्नी का रोल निभा रही हैं, यानी कि वह गालिब की मां बनी हैं और नाम है शबाना. वैसे तो इस फिल्म का मेन कैरेक्टर गालिब है, लेकिन ट्विटर पर इस समय दीपिका चिखलिया की चर्चा चल रही है. 


मनोज गिरि द्वारा निर्देशित और धीरज मिश्रा-यशोमति देवी द्वारा लिखित गालिब की इस कहानी के मुताबिक, पिता अफजल गुरु के नाम को दूर रखकर गालिब अपनी मां शबाना की देखरेख में ही बड़ा हुआ. मां शबाना का यह रोल दीपिका ने बखूबी निभाया है, लेकिन कुछ लोग यह विश्वास नहीं कर पा रहे कि माता सीता का सकारात्मक की सकारात्मक भूमिका में जिन दीपिका को उन्हों देखा, वह एक आतंकवादी की पत्नी की भूमिका क्यों निभा रही हैं. ऐसे में कुछ लोगों में नाराजगी देखने को मिली है, जो ट्विट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाहिर है.


यह भी पढ़ें: UPSSSC Recruitment 2022: वन विभाग में निकलीं 701 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई


दीपिका चिखलिया से नाराज हैं कुछ लोग
एक यूजर ने ट्विट पर लिखा, "दीपिका जी की जो इज्जत है, वह अब खोने वाली है. गालिब पिक्चर में काम करना है करें, लेकिन क्या खोने वाली हैं उन्हें यग नहीं पता. उनकी फोटो लगाकर हम हिन्दू उनकी पूजा करते लेकिन अबसे सब खत्म. जय श्रीराम."



यह भी पढ़ें: Festival Special Trains: त्योहार पर घर जाने में नहीं आएगी परेशानी, 9 जोड़ी Special Trains में शुरू हुई बुकिंग


#BoycottBollywood के भी लग रहे नारे
एक और बॉलीवुड फिल्म एक आतंकी को हीरो की तरह दिखाने के लिए रीलीज़ हो गई है. 'गालिब' दोषी अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु के जीवन पर आधारित है. #BoycottBollywood



कुछ ने बदाइयां भी दीं
एक यूजर ने ट्वीट किया, "व्यापक रूप से प्रशंसित रामानंद सागर की रामायण में सीता के रूप में दिखीं दीपिका जी की व्यापक रूप से सराहना हुई. आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में यामी गौतम की मां सुशीला के रूप में भी उन्हें देखा गया. अब वह फिल्म गालिब में अफजल गुरु की पत्नी की एक प्रतिष्ठित भूमिका में खुद को पेश करने के लिए तैयार हैं. ऑल द बेस्ट मैम."



यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price Today: नवरात्रि से पहले ही बढ़ने शुरू हुए सोने के दाम, जानें 23 सितंबर के भाव


फिल्म की पटकथा सुनकर भावुक हो गई थीं दीपिका चिखलिया
अप्रैल 2022 में दिए गए एक इंटरव्यू में सामने आया था कि दीपिका चिखलिया एक आतंकवादी की पत्नी की भूमिका नहीं निभाना चाहता थीं, क्योंकि उन्हें अपनी सीता वाली इमेज की चिंता थी. लेकिन, जब टीम ने उन्हें फिल्म की पटकथा सुनाई, तो वह भावुक हो गईं. दरअसल, फिल्म में अफजल गुरु सांकेतिक रूप में दिखाया गया है और मुख्य किरदार मां और बेटे यानी गालिब और शबाना हैं. यह फिल्म मां-बेटे के मजबूत रिश्तों पर आधारित है. फिल्म की कहानी है कि इसका मुख्य किरदार गालिब बंदूक और कलम में से किसे चुनेगा? यह फैसला उसका है.


सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'पतली कमर' पर काला सूट पहन क्यूट लड़की ने किया ऐसा डांस, देख नजर नहीं हटा पाएंगे...