Azamgarh की बदहाल सड़कें चमचमाएंगी, इन 19 सड़कों पर खर्च होंगे 3123 लाख रुपये
आजमगढ़ की जिन सड़कों पर अभी चलना मुश्किल है, उन सड़कों की जल्द ही शक्ल बदलने वाली है. योगी सरकार इन सड़कों नए सिरे से मरम्मत को मंजूरी दे दी है.
वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: जनपद आजमगढ़ की खस्ताहाल सड़कों की हालत अब सुधारने वाली है. जिले की 19 बदहाल सड़कों के लिए 3123 लाख रुपये के बजट को मंजूरी मिली है. लोकसभा सदर के उपचुनाव में जीत के बाद सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ इन सड़कों की मरम्मत को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इसके बाद सीएम ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों की दशा सुधारने के लिए निर्देश दिया था. इसी कड़ी में 9 नवंबर को जनपद की 19 बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए योगी सरकार द्वारा 3123 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दी गई. इस बजट से जिले की 110 किलोमीटर की सड़कों की मरम्मत की जाएगी. सरकार द्वारा मंजूर किये गये बजट में 665 लाख रुपये से अधिक की राशि तो सिर्फ जिला मुख्यालय की सड़कों के कायाकल्प पर खर्च होने वाली है.
लंबे समय की जा रही थी मांग
आजमगढ़ जिले में 83.46 लाख से शहर की ठंडी सड़क से होते हुए शंकर जी की मूर्ति तक लखनऊ-बलिया मार्ग का पुराना भाग, 43.99 लाख से पहाड़पुर तिराहा से ज्योति निकेतन होते हुए तातारपुर मार्ग, 175.94 लाख से आजमगढ़ शहर और बायपास मार्ग तथा रेलवे स्टेशन से हरबंशपुर, सिविल लाइन, चौक, मुकेरीगंज हर्रा की चुंगी होते हुए बाईपास तक डिवाइडर 341.60 लाख से मरम्मत कराया जाएगा. इस तरह शहर की सड़कों की मरम्मत पर 665 लाख रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे. इन सड़को की मरम्मत की मांग लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी.
यह भी पढ़ें: स्कूल की फीस भर पाने के बाद छात्र ने किया सुसाइड, आरोपों की जांच कर रही पुलिस
इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अतरौलिया-अहिरौला मार्ग, कप्तानगंज-अहिरौला मार्ग, बुढ़नपुर-मखनहा मार्ग, जीयनपुर-अजमतगढ़-नदवासराय मार्ग, राजादेपुर-हरैया-भीमबर मार्ग, अतरौलिया-अतरैथ मार्ग, रौनापार-लाटघाट-अमिलों मार्ग, सोफीपुर से मडना संपर्क मार्ग, रानी की सराय ऊंची गोदाम मार्ग चौड़ीकरण खेतासराय दीदारगंज मार्ग चौड़ीकरण, खेतासराय-दीदारगंज मार्ग, दीदारगंज-सरायमीर मार्ग, गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग, बुढ़नपुर-दीदारगंज-मेहनाजपुर-औड़िहार मार्ग और आजमगढ़-वाराणसी मार्ग का लालगंज मार्ग प्रमुख है. इन सड़कों की दशा सुधरने वाली है.