प्रयागराज: बाहुबली माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास मामले मे फरार अतीक के बेटे अली की तलाश में अब ताबड़तोड़ दबिश डाली जा रही है. अली अहमद की तलाश में कौशांबी, फतेहपुर के साथ पश्चिमी यूपी में पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय हैं. इसी के साथ क्राइम ब्रांच और करैली पुलिस की टीम भी तलाश में लगी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM योगी का अलीगढ़ दौरा आज, जिले को सात हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात


फार्म हाफस ढहाने के लिए इस्तेमाल में लाई गई जेसीबी बरामद 
बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के पुराने करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है. करैली के प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद ने अली समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि इन लोगों ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के साथ उनकी हत्या करने की कोशिश की. साथ ही, फार्म हाउस की दीवार तोड़कर कब्जाने का आरोप भी लगाया गया है. इस केस में आरोपी अली के दो साथी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं, मामले में चौथे दिन उस जेसीबी को पुलिस ने बरामद कर लिया है, जिसे फार्म हाउस तोड़ने के लिए इस्तेमाल में लाया गया था. पुलिस अब इसके मालिक की तलाश कर रही है.


आरोपियों का नहीं मिला कोई सुराग
वहीं, अतीक अहमद के फरार बेटे समेत 7 नामजद आरोपियों की अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि, पुलिस अफसरों का कहना है कि उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे.


पंपी जैन को कन्नौज लेकर रवाना हुई IT टीम! कानपुर में करीब 11 घंटे तक चली पूछताछ और छापेमारी


क्या था मामला?
दरअसल, साल 2021 के आखिरी दिन, 31 दिसंबर को करैली के ऐनुद्दीनपुर में जमकर बवाल हुआ था. यहां पर अतीक अहमद का साढ़ू जीशान रहता है. जीशान उर्फ जानू ने ही अतीक के बेटे अली समेत 9 लोगों को नामजद करते हुए 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. तहरीर में जानू ने रंगदारी मांगने और रंगदारी न दे पाने की वजह से जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. जीशान ने तहरीर में यह भी बताया कि 5 करोड़ की रंगदारी न देने पर उसका ऑफिस जेसीबी से ढहा दिया गया. साथ ही, उसे मारा-पीटा भी गया. वहीं, पुलिस ने मौके से सैफ और फहद को गिरफ्तार कर लिया था और बाकियों की तलाश में लगी हुई है. 


जेसीबी को कुछ यूं छिपाया गया था
करेली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कसारी मसारी में सुनसान जगह पर कुछ झाड़ियों के पीछे जेसीही छुपाकर रखी गई थी. अब जेसीबी के मालिक का पता लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तहरीर में वादी ने जेसीबी नाटे की बताई थी, लेकिन उक्त जेसीबी पहले ही एक केस में सीज हो चुकी है.


WATCH LIVE TV