पंपी जैन को कन्नौज लेकर रवाना हुई IT टीम! कानपुर में करीब 11 घंटे तक चली पूछताछ और छापेमारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1062296

पंपी जैन को कन्नौज लेकर रवाना हुई IT टीम! कानपुर में करीब 11 घंटे तक चली पूछताछ और छापेमारी

आयकर विभाग की हिरासत में पंपी जैन को फिर कन्नौज ले जाया जा रहा है, जहां अभी भी उसके भाई से आईटी की टीम पूछताछ कर रही है. बता दें कि सपा एमएलसी पंपी जैन के घर आयकर विभाग की छापेमारी का चौथे दिन था. 

पुष्पराज जैन 'पंपी' (फाइल फोटो).

कानपुर: समाजवादी इत्र बनाने वाले सपा के विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन 'पंपी' को आयकर विभाग ने कस्टडी में लिया है. पंपी जैन से करीब 11 घंटे तक पूछताछ करने और अतुल जैन व अनूप जैन के घर पर छापामारी के बाद आयकर विभाग की टीम रात 10.30 बजे पंपी को लेकर कानपुर से निकल गई. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की हिरासत में पंपी जैन को फिर कन्नौज ले जाया जा रहा है, जहां अभी भी उसके भाई से आईटी की टीम पूछताछ कर रही है. बता दें कि सपा एमएलसी पंपी जैन के घर आयकर विभाग की छापेमारी का चौथे दिन था. 

आज सुबह 11 बजे पंपी जैन को कानपुर लेकर पहुंची थी आईटी टीम
इससे पहले सोमवार सुबह 11 बजे आयकर विभाग की टीम पंपी जैन को कानपुर लेकर पहुंची थी. जहां सबसे पहले पंपी को उनके भाई अतुल जैन के तिलक नगर स्थित रतन प्रेसीडेंसी ले जाया गया. यहां फिर से छापेमारी हुई और सपा एमएलसी से पूछताछ की गई. वहीं, करीब 3 बजे आयकर विभाग की टीम 2 बड़े बैग में दस्तावेज और पंपी जैन को लेकर कानपुर के आनंद पुरी स्थित उनके बहनोई डॉक्टर अनूप जैन के आवास गई. यहां 31 दिसंबर को अनूप जैन के सील किए दोनों आवास की आयकर विभाग ने सील तोड़ी. इसके बाद यहां दोबारा छापेमारी शुरू की. यहां भी पंपी जैन से लंबी पूछताछ की गई. 

बैंक से जुड़े संदेहास्पद दस्तावेजों को खंगालने पहुंचे SBI के अधिकारी
इसके बाद करीब 4 बजे आयकर विभाग ने SBI के दो अधिकारी और आयकर विभाग के ज्वैलेरी विभाग से एक अधिकारी को बुलाया. बताया जा रहा है कि अनूप जैन के यहां से कुछ जेवरात मिले हैं, जिसका मूल्यांकन करने के लिए आयकर विभाग के सर्राफ को बुलाया गया था. वहीं, पंपी जैन के बैंक से जुड़े कुछ संदेहास्पद दस्तावेजों को खंगालने के लिए SBI के अधिकारियों को बुलाया गया था. रात 10.30 बजे डॉक्टर अनूप जैन के यहां छापेमारी और पंपी जैन से पूछताछ के बाद आयकर विभाग की टीम 3 बैग में दस्तावेजों के साथ सपा एमएलसी को लेकर कन्नौज के लिए निकली. 

कौन हैं पुष्पराज उर्फ पंपी जैन?
पुष्पराज जैन 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से एमएलसी के रूप में चुने गये थे. वह प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक हैं. उनके इस बिजनेस की शुरुआत उनके पिता सवैललाल जैन ने 1950 में ने शुरू की थी. पुष्पराज और उनके तीन भाई कन्नौज में इत्र का व्यवसाय चलाते हैं और एक ही घर में रहते हैं. एमएलसी पुष्पराज का मुंबई में एक घर और एक कार्यालय है, जहां से मुख्य रूप से मध्य पूर्व में लगभग 12 देशों को निर्यात का सौदा होता है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में एक खास समुदाय के वोटों को लक्ष्य करते हुए सपा ने 22 किस्म की प्राकृतिक सुगंधों को मिलाकर ‘समाजवादी इत्र’ लॉन्च किया था और दावा किया था कि इसकी खुशबू से नफरत की राजनीति समाप्त होगी. इस इत्र को पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन ने ही तैयार कराया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news