CM योगी का अलीगढ़ दौरा आज, जिले को सात हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1062188

CM योगी का अलीगढ़ दौरा आज, जिले को सात हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को अलीगढ़ (Aligarh) का दौरा करेंगे. साथ ही बिजली से जुड़ी सात हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं के साथ 255 करोड़ रुपये की अन्य योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. 

CM योगी का अलीगढ़ दौरा आज, जिले को सात हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

अलीगढ़: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को अलीगढ़ (Aligarh) का दौरा करेंगे. इसी दौरान कासिमपुर पावर हाउस के नवाब सिंह चौहान ग्रामोद्वार इंटर कॉलेज में पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही बिजली से जुड़ी सात हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं के साथ 255 करोड़ रुपये की अन्य योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. 

देवभूमि के सैनिक वोटों को साधने केजरीवाल ने खूब चलाए चुनावी तीर

दरअसल चुनावों के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अलीगढ़ में करीब सवा घंटे रुकेंगे. और 7 हजार करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण करेंगे. जिसमें कासिमपुर पावर हाउस की 660 मेगावाट यूनिट का उद्घाटन और उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड के 400, 220 व 132 केवी के 9 पारेषण उपकेंद्रों का लोकार्पण शामिल है. इसके अलावा 120 केवीए के 3 बिजली उपकेंद्रों का भी शिलान्यास होगा.

'चुनावी हिंदुओं से रहें सावधान, अब सपा के गुंडे जेब में रखने लगे हैं जालीदार टोपी'

इसके साथ ही अन्य 255 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. कासिमपुर के नवाब सिंह इंटर कालेज में सीएम योगी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. कार्यक्रम को लेकर  बैरिकेडिंग भी की जा रही है. सभा स्थल के निकट ही पार्किंग की व्यवस्था हो रही है और एक हेलीपैड भी बनाया जा रहा है. वहीं, कार्यक्रम से एक दिन पहले ही एसएसपी व डीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. और कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहने देने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. 

WATCH LIVE TV

Trending news