आगरा के पुलिस स्टेशन में ही हो गई सेंधमारी, मालखाने से 25 लाख रुपए और दो पिस्टल ले उड़े चोर
मालखाना के बक्से का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये चोरी किए गए हैं. यह कैश 13 अक्टूबर को आवास विकास कॉलनी के सेक्टर 3 में रहने वाले रेलवे के ठेकेदार प्रेमचंद के घर हुई चोरी के केस में आरोपी से बरामद किया गया था.
आगरा: आम आदमी के घर चोरी-डकैती होती है तो वह पुलिस के पास जाता है. अगर थाने में ही चोरी हो जाए तो फिर पुलिस किसके पास जाएगी? उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ऐसा ही पुलिस थाना है, जिसमें चोरों सेंधमारी कर दी. मालखाने से चोर 25 लाख रुपये और दो पिस्टल लेकर रफूचक्कर हो गए और पुलिस सोयी रही. घटना जगदीशपुरा थाने कहा है, जहां हर वक्त 20 से ज्यादा पुलिस स्टाफ मौजूद रहता है.
रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. जगदीशपुरा पुलिस स्टेशन के मालखाना का प्रभार हेड मोहर्रिर प्रताप भान सिंह संभाल रहे थे. रविवार सुबह साढ़े नौ बजे प्रताप भान सिंह ड्यूटी पर आए. इसके बाद चाय पीने गए. लौटकर आए तो मालखाना चेक किया. इसमें सामान बिखरा हुआ था.
UP में मंत्रियों-विधायकों के कामकाज का फीडबैक ले रही BJP, लगेगा 'काम नहीं तो टिकट नहीं' फॉर्म्यूला
अंदर पहुंचे तो बक्से का ताला टूटा मिला और उसमें रखे 25 लाख रुपये चोरी हो चुके थे. उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक को घटना की जानकारी दी. आगरा एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि पुलिस स्टेशन का एक गेट बोदला-लोहामंडी मार्ग की ओर लगता है. यह गेट बंद रहता है. इस गेट से अंदर 25 मीटर की दूरी पर थाना भवन में बने मालखाना का पिछला गेट और खिड़की है. चोर ने पहले खिड़की का गेट खोलने का प्रयास किया. सफल नहीं होने पर गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया.
यशपाल आर्य के जाने के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी BJP, नड्डा-बलूनी से मिले हरक-काऊ, क्या हुई डील?
मालखाना के बक्से का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये चोरी किए गए हैं. यह कैश 13 अक्टूबर को आवास विकास कॉलनी के सेक्टर 3 में रहने वाले रेलवे के ठेकेदार प्रेमचंद के घर हुई चोरी के केस में आरोपी से बरामद किया गया था. चोर ने ठेकेदार के घर से गहने चुराए थे और उन्हें बेचकर यह रकम हासिल की थी. बक्से में कैश के अलावा दो पिस्टल भी रखी थीं. मालखाने में अभियुक्तों से बरामद सोने चांदी के जेवरात और असलहे रखे होते हैं.
सपा के मजबूत किले में BJP की सेंधमारी, CM योगी के साथ आएंगे मुलायम के करीबी सुखराम यादव!
जगदीशपुरा थाने में शनिवार रात तीन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी. इसके अलावा हेड मोहर्रिर भी मालखाने में ताला लगाकर जाते हैं. चोर ने ताला तोड़ा, लेकिन पुलिसकर्मियों को पता नहीं चला, इससे शक बढ़ता है? लापरवाही बरतने के मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी के अलावा रात्रि अफसर एसआई रामनिवास, आरक्षी जितेंद्र सिंह, सुखवीर सिंह, महिला सिपाही साजदा और हेड मोहर्रिर प्रताप भान सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इनकी विभागीय जांच कराई जाएगी. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं, लेकिन कोई संदिग्ध नजर नहीं आया.
WATCH LIVE TV