राम अनुज/देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सभी 103 निकायों में आगामी 12 अगस्त शाम चार बजे को एक साथ हर घर तिरंगा फहराया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) वर्चुअल जुड़कर शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी वित्त, शहरी विकास एवं आवास व संसदीय कार्य मंत्री डा. प्रेम चंद अग्रवाल (Prem Chandra Agrawal) ने दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UKSSSC Paper Leak: पेपर लीक मामले में हिमांशु कांडपाल चढ़ा STF के हत्थे, अब तक 13 तिकड़मी गिरफ्तार


राष्ट्र गौरव तिरंगा फहराने का आवाहन 
आपको बता दें कि बुधवार को मंत्री डा. प्रेम चंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरा देश अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के रूप में मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशभर में अपने राष्ट्र का गौरव तिरंगा झंडा फहराने का आवाहन किया है. इसी क्रम में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूरे देश के लोगों में उत्साह का माहौल है.


शहरी विकास एवं आवास व संसदीय कार्य मंत्री ने दी जानकारी
मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड के सभी 103 निकायों में 12 अगस्त की शाम 4 बजे हर घर तिरंगा फहराया जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल रूप से (Virtually) हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि नगर निगम देहरादून (Dehradoon Nagar Nigam)में वित्त व शहरी विकास मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल तिरंगा फहराएंगे.


Bhojpuri Song: रक्षा गुप्ता के साथ Khesari Lal Yadav का देखिए हॉट रोमांस, देखकर उड़ जाएंगे होश


सभी 103 निकायों में पांच लाख तिरंगा झंडा फहराया जाएगा
आपको बता दें कि बीते दिनों मंत्री डॉ अग्रवाल ने अपने मंत्रालय के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस मौके पर मंत्री ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर, 7,50,000 (सात लाख पचास हजार) तिरंगा झंडा बांटने का लक्ष्य दिया था. जिसकी उन्होंने समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने शहरी विकास विभाग के सभी 103 निकायों को पांच लाख तिरंगा झंडा फहराने का लक्ष्य दिया.


WATCH LIVE TV