SLST vs CSG Live Streaming: सलेम स्पार्टन्स और चेपक सुपर गिल्लीज़ का मुकाबला आज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1736188

SLST vs CSG Live Streaming: सलेम स्पार्टन्स और चेपक सुपर गिल्लीज़ का मुकाबला आज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

SLST vs CSG Live Streaming: TNPL में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. जहां सलेम स्पार्टन्स बनाम चेपक सुपर गिल्लीज़ की टीम आमने-सामने होंगी. जानिए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कब और कहां देख सकते हैं. साथ ही मैच से जुड़ी डिटेल.

SLST vs CSG Live Streaming: सलेम स्पार्टन्स और चेपक सुपर गिल्लीज़ का मुकाबला आज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

SLST vs CSG Live Streaming: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के सातवें सीजन का 12 जून को धमाकेदार आगाज हो चुका है. आज लीग का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. जहां सलेम स्पार्टन्स बनाम चेपक सुपर गिल्लीज़ की टीम आमने-सामने होंगी. जानिए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कब और कहां देख सकते हैं. साथ ही मैच से जुड़ी डिटेल.

LKK ने 70 रनों से जीता मुकाबला
पहले मैच में लाइका कोवई किंग्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. LKK  ने आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस को 70 रनों से करारी शिकस्त दी. साई सुदर्शन की 45 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी की बतौलत लाइका कोवई किंग्स ने 7 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस 109 रनों पर ही ढेर हो गई. 

आज भिड़ेंगे SLST और CSG
सलेम स्पार्टन्स और चेपक सुपर गिल्लीज की टीम के बीच आज यानी 13 जून को लीग का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड, कोयंबटूर में आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. 

SLST vs CSG मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं? (TNPL 2023 Live Streaming) 
SLST vs CSG की ब्रॉडकास्टिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ( स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 3) पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड एप के जरिए भी देख पाएंगे. 

चेपॉक सुपर गिल्लीज स्क्वाड
बाबा अपराजित (कप्तान), एन जगदीसन (विकेटकीपर), राजगोपाल सतीश, बी अयप्पन, उथिरसामी ससीदेव, संतोष शिव, एम सिलाम्बरासन, प्रदोष पॉल, रॉकी भास्कर, एस माधन कुमार, आर सिबी, एम विजू अरुल, एस हरीश कुमार, संजय यादव, रामलिंगम रोहित, लोकेश राज, राहिल शाह.

सलेम स्पार्टन्स स्क्वाड
कौशिक गांधी (कप्तान), एस अभिषेक, रवि कार्तिकेयन, जगन्नाथ सिनिवास, मान बाफना, मुहम्मद अदनान खान, आर कविन (विकेटकीपर), अमित सात्विक, सनी संधू, जे गौरी शंकर, सचिन राठी, एन सेल्वा कुमारन, प्रशांत राजेश, एस अरविंद, आरएस मोकित हरिहरन, वीआरएस गुरु केदारनाथ, आकाश सुमरा, एम गणेश मूर्ति, अभिषेक तंवर.

Trending news