नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: 29 सितंबर का दिन विश्व हृदय दिवस (World Heart Day ) के रूप में मनाया जाता है. आज जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर विश्व हृदय दिवस मनाया जाएगा. हृदय संबंधी रोगों (सीवीडी) की रोकथाम को बढ़ावा देने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने अब इस दिन को हैल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के वार्षिक स्वास्थ्य कैलेंडर में शामिल कर लिया है.  इस साल की थीम ''यूज़ हार्ट टू कनेक्ट'' है. इसी क्रम में जनपद के 106 हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर कार्यक्रम मनाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्नयनाथ ने भी विश्व हृदय दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- विश्व हृदय दिवस’ की आप सभी को हृदयतल से शुभकामनाएं। आइए, आज हृदय संबंधी समस्याओं के प्रति स्वयं तथा समाज को जागरूक करने का संकल्प धारण कर ’विश्व हृदय दिवस’ को सार्थकता प्रदान करें।