सिंगापुर को सफाई के लिए भी जाना जाता है. यहां पर साफ-सफाई के लिए सख्त कानून हैं. सिंगापुर में अगर किसी ने टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश नहीं किया, तो 150 डॉलर यानि 8 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना भरना पड़ता है.
Trending Photos
Intersting News: अपने आस-पास हर चीजों को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है. हमारे देश में सफाई को लेकर अभियान भी चलाए जाते हैं. ऐसे में हम आज आपको एक अनोखी बात बताने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी शायद आपको नहीं होगी. भारत में अगर वॉशरूम की साफ-सफाई का ध्यान न रखें, तो उसके लिए कोई जुर्माना या कानून नहीं है. हालांकि दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जहां वॉशरूम के इस्तेमाल करने को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. इसमें स्विट्जरलैंड और सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं. यहां टॉयलेट इस्तेमाल करते वक्त साफ-सफाई नहीं रखी गई, तो लोगों को जेल हो सकती है.
Aadhaar Update: इस तरीके से कभी खराब नहीं होगा आपका आधार कार्ड! लगेंगे बस 50 रुपये
फ्लश नहीं किया तो खानी होगी जेल की हवा
हर देश के अपने कुछ नियम और कानून होते हैं. कहीं ये कानून सख्त, तो कहीं ये कानून मामूली होते हैं. हम सभी ने बचपन में सीखा है कि हर जगह साफ-सफाई रखनी चाहिए. गंदी चीजें और गंदी आदतों से दूर रहना चाहिए. ऐसे में सिंगापुर में गंदी आदत पर कड़ी सजा रखी है. साथ ही स्विट्जरलैंड में अलग कानून है. आपने कई सारे ऐसे लोगों को देखा होगा कि वे टॉयलेट के बाद फ्लश नहीं करते हैं. अगर उन्हें बोला जाए, तो वे सॉरी बोलकर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन सिंगापुर में टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश नहीं किया गया, तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है. आपके सॉरी का भी यहां कोई असर नहीं होगा.
बाराबंकी में बोले असदुद्दीन ओवैसी: हमने देश का नमक खाया है या मोदी का ?
इतने रुपये का लग सकता है जुर्माना
सिंगापुर में अगर किसी ने टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश नहीं किया, तो 150 डॉलर यानि 8 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना भरना पड़ता है. अगर कोइ शख्स जुर्माना नहीं भर पाता है, तो उसे जेल की सजा दी जाती है.
स्विट्जरलैंड में फ्लश करने पर अजीबोगरीब कानून
इसके अलावा स्विट्जरलैंड में तो इससे भी ज्यादा अजीबोगरीब कानून है. यहां आप रात के 10 बजे के बाद टॉयलेट में फ्लश ही नहीं कर सकते हैं. अगर आप अपने घर में हैं फिर भी फ्लश का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. ऐसा करने गैरकानूनी माना जाता है. स्विट्जरलैंड में ऐसा करने को ध्वनि प्रदूषण माना जाता है. इससे लोगों की नींद खराब होती है. अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े गए, तो आपको इसके लिए जुर्माना देना पड़ सकता है. साथ ही कड़ी सजा भी हो सकती है.
WATCH LIVE TV