गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मनबढ़ युवकों की करामात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह कार के बोनट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घुमाते नजर आ रहे हैं. यह वारदात सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक मनबढ़ युवक तकरीबन 2 किलोमीटर तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घुमाते रहे. पूरा मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के होली चाइल्ड स्कूल के पास का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनबढ़ युवकों ने ट्रैफिक पुलिस को किया रौंदने का प्रयास
आपको बता दें कि मामला मंगलवार का बताया जा रहा है. जहां शाम के समय होली चाइल्ड स्कूल के पास बलेनो कार सवार युवकों ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस दौरान दूर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सामने से कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन मनबढ़ों ने कार नहीं रोकी. उन्होंने दुस्साहस दिखाते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रौंदने का प्रयास किया.


घर के आस-पास हैं ये पेड़-पौधे, तो हो जाएं सावधान, बढ़ा सकते हैं आपकी मुसीबतें


जान बचाने के लिए बोनट पर लटका ट्रैफिक पुलिसकर्मी
वहीं, मनबढ़ युवकों द्वारा अचानक ऐसा करने पर, ट्रैफिक पुलिसकर्मी जान बचने के लिए उछलकर बोनट पर लटक गया. इन मनबढ़ों को रत्ती भर भी कानून का डर नहीं लगा. कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मनबढ़ युवक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर लगभग 2 किलोमीटर तक घुमाते रहे. इस दौरान बड़ा हादसा भी हो सकता था.


लोगों ने ऐसे बचाई ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जान
आपको बता दें कि यशोदा हॉस्पिटल के सामने कुछ वाहन सवार लोग तेज रफ्तार गाड़ी को रोकने के लिए अपनी गाड़ी आगे लगा दी. तब लोगों ने इस कार को रुकवाया. जिसके बाद कहीं जाकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जान बची. हालांकि, अगर लोगों ने ऐसा न किया होता तो कुछ भी हो सकता था.


Sawan Song: सावन में Shilpi Raj ने भगवान शिव से मांगा फौजी पति, कहा- 'आर्मी हसबैंड हमरा चाही'


सीओ सिटी ने दी जानकारी
वहीं, दूसरी तरफ जैसे ही गाड़ी रुकी, लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया गया. बाकी युवक भीड़ को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. पकड़े गए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है. आपको बता दें कि कार पर 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखा है. इस मामले में सीओ सिटी आलोक दुबे ने बताया कि कार सवार अन्य युवकों की तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है.


WATCH LIVE TV