Railway Passenger Accident : अक्सर हम रेलवे स्टेशनों पर तेज रफ्तार ट्रेनों पर (Train Accident)  यात्रियों के चढ़ने की जद्दोजहद में अक्सर जानलेवा घटनाएं सामने आती हैं. लेकिन फिर भी ऐसे वायरल वीडियो हमारी आंखें नहीं खोलते. यूपी के भदोही जिले में एक रोंगटे खड़ी करने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक युवक के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, लेकिन किस्मत से उसकी जान बच गई.इस घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.यह वाकया उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की सुरियावां रेलवे स्टेशन का है. यहां चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवक ट्रेन के नीचे गिर गया. युवक के ऊपर से ट्रेन के कई डिब्बे गुजर गए. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसकी जान बच गई. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखीमपुर खीरी में दलित बहनों से रेप-हत्या मामला: 6 आरोपी गिरफ्तार


गाजीपुर जिले का रहने वाला 28 साल का राजू का युवक काशी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार था. वह ट्रेन में सवार होकर मुंबई की तरफ जा रहा था. सुरियावां रेलवे स्टेशन पर वह पानी लेने के लिए ट्रेन के नीचे उतरा. जब तक वह पानी लेकर पहुंचा, तब तक ट्रेन चलने लगी थी. चलती ट्रेन में युवक ने ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पैर फिसलने की वजह से वह ट्रेन के नीचे जा गिरा. ट्रेन के कई डिब्बे उसके ऊपर से गुजर गए. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल (Lok Manya Tilak Terminus) जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ट्रेन छोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन ट्रेन डिब्बे का कुंडा पकड़ते वक्त हाथ गीला होने की वजह से शायद वो फिसल गया. संतुलन बिगड़ने के बावजूद उसने जब डिब्बे का हैंडल नहीं छोड़ा तो वो ट्रेन के डिब्बों के नीचे आ गया, लेकिन खुशकिस्मती रही कि वो पटरियों पर जाकर गिरा, इससे पूरी ट्रेन के नीचे कुचलने से वो बच गया.


घायल युवक के उसके परिवारवालों की जानकारी लेकर सूचित किया गया है. जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.ट्रेन के डिब्बे जब गुजर रहे थे, तो युवक पटरियों में बेसुध पड़ा था, कुछ लोगों ने इस दौरान वीडियो बना लिया. रेलगाड़ी के गुजरते ही रेलयात्रियों ने उसे वहां से उठाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.