नक्सलियों ने पूर्व मुखिया का घर उड़ाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand9

नक्सलियों ने पूर्व मुखिया का घर उड़ाया

सासाराम, 22 जुलाई बिहार के रोहतास जिले में चुटिया थाना अंतर्गत यदुनाथपुर गांव में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने बीती रात एक पूर्व मुखिया के घर को डाइनामाइट से उड़ा दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब दो दर्जन हथियारबंद नक्सलियों ने पूर्व मुखिया गणेश्वर सिंह के घर को बारुदी धमाके से उड़ा दिया और उनके भाई महेश्वर सिंह के मकान में आग लगा दी। नक्सलियों ने इससे पहले भी 19 जुलाई को पूर्व मुखिया के घर पर धावा बोला था और उनका सारा सामान लूटकर ग्रामीणों में बांट दिया था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अली अंसारी ने बताया कि पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। दोनों मकानों में कोई नहीं रहता था। इस वजह किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

TAGS

Trending news