लखनऊ से लापता लड़कियां बरेली के शॉपिंग मॉल में मिलीं, पुलिस कर रही पूछताछ
लड़कियों को वापस लखनऊ आना था लेकिन वो बीच से ही गायब हो गईं थीं. दोनों राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर की रहने वाली हैं.
अतीक अहमद/लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर शहर से राजधानी लखनऊ (Lucknow) जा रहीं दो लड़कियां गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं. लेकिन करीब 12 घंटे की खोजबीन के बाद पुलिस ने उन्हें बरेली के एक शॉपिंग मॉल में पाया. पुलिस दोनों युवतियों को लेकर थाने पहुंची और पूछताछ शुरू की. इन लड़कियों की आखिरी लोकेशन उन्नाव मिली थी और उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया था. पुलिस के अनुसार, इज़्ज़त नगर थाना क्षेत्र में दोनों लडकियां बरामद की गईं.
दोनों रोडवेज बस (Roadways Bus) में सवार हुई थीं. इसी बस के अंदर के हिस्से का वीडियो (Video) भी लड़कियों ने बनाकर परिवार वालों को भेजा था. दोनों के घरवालों के मुताबिक उन्नाव के अजगैन में आखिरी बार लोकेशन (Last Location) मिली थी. इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं है. परिवार के लोगों ने अनहोनी की आशंका जाहिर की थी. परिवार ने आनन-फानन में कृष्णा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस इसके बाद (Police) मामले की जांच में जुट गई थी.
यहां का है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कियां कानपुर से लखनऊ आ रहीं रोडवेज बस में खुशनुमा माहौल में दिखाई पड़ रही थीं. लड़कियां बाबा गुरुनानक के पाठ (Gurunanak Path) में कानपुर गईं थीं जहां से वो वापस आ रही थी. लड़कियों को वापस लखनऊ आना था लेकिन वो बीच से ही न जानें क्यों गायब हो गईं. दोनों बरेली क्यों गई या कोई बहला-फुसलाकर उन्हें वहां ले गया, इसकी सच्चाई अभी सामने आना बाकी है. बहरहाल लड़कियों के परिजनों ने उनके मिलने के बाद राहत की सांस ली है.
खाली बस का वीडियो बनाकर घरवालों को भेजा
जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कियों ने घर वालों को बस के भीतर का जो वीडियो बनाया था, उससे ऐसा कुछ अंदेशा नहीं होता कि वो कुछ और इरादे से कहीं और निकलने वाली हैं. वीडियो क्लिप में बस खाली दिखाई दे रही थी. खाली बस और कंडक्टर का वीडियो बनाकर दोनों ने भेजा था. लेकिन वीडियो भेजने के साथ ही दोनों लड़कियों का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. उन्नाव (Unnao) के अजगैन में आखिरी लोकेशन के हिसाब से वो लखनऊ की ओर ही बढ़ रही थीं. लेकिन फिर घर नहीं पहुंची तो परिजनों में हड़ंकप मच गया.
शराब के नशे में टुन्न सीएमओ साहब ने सरेआम किया हंगामा, देखें वीडियो
आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 10 नवंबर के बड़े समाचार