प्रयागराज: प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, इस हत्याकांड का आरोप पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार को लगा है. अब अतीक की भांजियों पर शिकंजा कसा जा सकता है. वहीं, दूसरी तरफ अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा असद और शूटर्स को ढूंढने के लिए प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें लगातार छापेमारी कर तलाश में लगी हुई हैं. इसके अलावा  तीन टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है. आइए बताते हैं पूरा मामला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शूटर के लिए 3 डेडीकेटेड टीमें कर रही काम 
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में 4 अन्य टीमें पूछताछ और जांच कर रही हैं. जांच के दौरान मिल रही अहम जानकारियों की कड़ी को जोड़ने में भी टीमें लगी हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब हर शूटर के लिए 3 डेडीकेटेड टीमें काम कर रही हैं. इसके लिए एसटीएफ ने मेरठ, नोएडा, वाराणसी सहित सभी टीमों को भी अलग-अलग जगहों पर लगा दिया है. इसके अलावा अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में पुलिस की 3 टीमें और अतीक के बेटे असद की तलाश में 9 टीमें लगाई गई हैं.


रडार पर पुराने मददगार
जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार पांचों शूटरों को पनाह देने वाले पुराने मददगारों में उमर और अली के पुलिस के रडार पर है. इसके लिए दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा ,पंजाब राज्य जहां पर असद की लोकेशन मिली थी जहां से वो फरार हो गया था. इसके अलावा गुजरात, राजस्थान, यूपी के मेरठ, प्रयागराज, कौशाम्बी, लखनऊ, आगरा सहित नेपाल और भूटान तक टीम लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, कल देर रात भी कुल 13 जगह अलग अलग शहरों में छापेमारी हुई है. 


असद का नहीं बना है पासपोर्ट 
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले ही पशु तस्करी वाले रैकेट से 40 से ज्यादा प्रीएक्टीवेटेड सिम हासिल किए गए थे. फर्जी नाम पते पर हासिल किए गए सिम का अब शूटर इस्तेमाल कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शक के आधार पर पुलिस ने नेपाल और भूटान में भी छापेमारी की जा रही है. दरअसल, ये दोनों देश ऐसे हैं, जहां जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है. असद का पासपोर्ट नहीं बना है, इसलिए काफी संभावना है कि असद इन्हीं दो देशों की शरण में गया हो इसलिए, भूटान में भी असद की तलाश चल रही है.


आपको बता दें कि असद के साथ पुलिस अन्य शूटर्स गुलाम मोहम्मद, साबिर, अरमान की भी तलाश कर रही है. 4000 से ऊपर मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए जा चुके हैं. अलग-अलग राज्यों से 600 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. इतना ही नहीं, एसटीएफ एडीजी, एसएसपी, तीन एएसपी, चार डिप्टी एसपी भी टीम में लगातार रहकर छापेमारी कर रहे है.


प्रयागराज पुलिस के रडार पर अतीक की बहन 
मेरठ अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक की गिरफ्तारी के बाद. प्रयागराज पुलिस के रडार पर अतीक की बहन आयशा  और उसकी बेटियां प्रयागराज पुलिस ने शूटर गुड्डू मुस्लिम को शरण देने और आर्थिक मदद करने पर दर्ज किया मुकदमा. बीते दिनों गुड्डू मुस्लिम की मेरठ में अतीक के बहनोई अखलाक के घर पर आने की वीडियो हुई थी वायरल. वायरल वीडियो में बहन और भांजी कर रही थी गुड्डू मुस्लिम की खातिरदारी.


उमेश पाल की हत्या के बाद दिल्ली आकर भी रुका था असद
आपको बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद दिल्ली आकर अतीक अहमद का बेटा असद रुका था. मामले में ताजा अपडेट ये है कि पुलिस ने दिल्ली में असद के तीन मददगारों की पहचान भी की है. जानकारी के मुताबिक हत्याकांड में बाद असद दिल्ली में छुपा हुआ था. इसके बाद दिल्ली से असद ने एक शख्स को मेरठ भेजा था. उसने मेरठ से पैसे लिए और दिल्ली में असद को पैसे पहुंचाए गए.


सूत्रों के मुताबिक अतीक का पुराना ड्राइवर दिल्ली में रहता है उसने मेरठ से पैसे लाकर दिल्ली में असद को दिया था. दिल्ली एनसीआर में असद के अलावा उसके मददगारों की तलाश में लगी हुई है यूपी एसटीएफ. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है.