Aligarh जंक्शन पर युवती ने बच्चे को दिया जन्म, इस वजह से `जिगर के टुकड़े` को अपनाने से किया इनकार
Aligarh News: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक युवती ने बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन उसने अपने बेटे को अपनाने से इनकार कर दिया है. जानें क्या है पूरा मामला...
प्रमोद कुमार/अलीगढ़: दिल्ली से बैठकर ट्रेन में गोरखपुर जा रही एक बिन ब्याही युवती ने सोमवार को अलीगढ़ जंक्शन (Aligarh Junction) के प्लेटफार्म 4 पर एक बच्चे को जन्म दिया है. जानकारी होने पर जीआरपी पुलिस (Aligarh GRP Police) ने युवती को जिले के महिला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं. वहीं, बच्चे की मां ने जन्म देने के बाद अपने बच्चे को लेने से इनकार कर दिया है. युवती का कहना है अभी उसकी शादी नहीं हुई है. वह इस बच्चे की परवरिश नहीं कर सकती.
पुरानी दिल्ली की रहने वाली है युवती
युवती ने बताया कि वह पुरानी दिल्ली की रहने वाली है. वह अपने पिता के साथ रहती है. सोमवार को वह दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी. तभी अचानक अलीगढ़ के पास उसे दर्द शुरू हुआ. आनन-फानन में अलीगढ़ जीआरपी पुलिस ने युवती को प्लेटफार्म पर उतार लिया. जहां उसने एक बेटे को जन्म दिया. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने युवती को मोहनलाल गौतम युवती चिकित्सालय पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसकी नाल काटकर अलग किया. वहीं, जन्म देने के बाद महिला अपने नवजात बेटे को लेने से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Moradabad: बच्चा चोरी की अफवाह में 2 लोगों को भीड़ ने बेहोश होने तक पीटा, केस दर्ज
इसलिए बच्चे को अपनाने से किया इनकार
युवती ने बताया कि उसके पिता को पता था कि वह प्रेग्नेंट है. उसने बताया कि वह कोई सर्विस नहीं करती. उसके पास पैसे नहीं है. उसकी अभी शादी भी नहीं हुई है. ऐसे में वह बच्चे का पालन-पोषण नहीं कर पाएगी. युवती ने बताया कि वह बच्चे के पैदा होने के बारे में घर में किसी को नहीं बताएगी. वह यहां से गोरखधाम जाएगी और वहीं जाकर रहेगी.
चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा जाएगा नवजात
पूरे मामले पर मोहनलाल गौतम युवती अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेनू शर्मा ने बताया, "युवती बच्चे को लेना नहीं चाह रही है. उसने बताया कि अभी मैं अनमैरिड हूं और अकेले बच्चे को नहीं पाल सकती. ऐसे में चाइल्ड हेल्पलाइन को इंफॉर्मेशन दे दी गई है. उन्हीं को बच्चा हैंड ओवर कर दिया जाएगा. बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, बच्चे को इस समय एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है."
यह भी पढ़ें- Lucknow Levana Hotel Fire: कुछ दिन में होनी थी शादी, साथ ही हुई दोनों की मौत
Smrity Sinha Birthday: पवन सिंह के साथ क्यों जोड़ा जा रहा स्मृति का नाम, दोनों के बीच चल रहा ये रिश्ता!