लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में सभी दलों ने चुनाव अभियान शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 नवंबर को जलालाबाद चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे. शहर में भी उनके कई सभी और कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. बताया जा रहा है कि सीएम के दौरे के पहले प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी का केदारनाथ दौरा: दर्शन के बाद करेंगे कई परियोजनाओं का लोकार्पण


सीएम के आगमन से पहले पूरी हो रहीं तैयारियां
जानकारी के मुताबिक, जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कालेज में सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, शहर के खिरनीबाग स्थित राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में भी सभा को लेकर तैयारी हो रही है. गौरतलब है कि सीएम योगी यहां एक महीने पहले ही आने वाले थे, लेकिन बाद में कार्यक्रम टल गया था. अब 9 नवंबर को योगी आदित्यनाथ का यहां आना तय है. 


डीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर जनसभा के लिए तैयार किए जाने वाले मंच और हेलीपैड आदि को लेकर जगहें तय कर ली हैं. वहीं, कार पार्किंग से लेकर बाकी इंतजाम कराने के लिए डीएम ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.


Govardhan Puja 2021: मथुरा में बेहद खास होती है गोवर्धन पूजा? जानें पौराणिक कथा, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त


जलालाबाद की सीट हार गई थी बीजेपी
गौरतलब है कि शाहजहांपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 5 बीजेपी के हाथ में हैं. हालांकि, जलालाबाद की सीट बीजेपी के हाथ नहीं आई. यहां से सपा के उम्मीदवार शरदवीर सिंह विधायक बने. ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम योगी का यहां होना काफी महत्वपूर्ण है.


WATCH LIVE TV