यहां पर पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही, वह बुनियादी ढांचे के उन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे, जो बनकर तैयार हैं. इन प्रोजेक्ट्स में सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्थापथ और घाट, तीर्थ पुरोहित भवन और मंदाकिनी नदी पर बने गरुण चट्टी पुल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं...
Trending Photos
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज, 5 नवंबर को केदारनाथ यात्रा के लिए सुबह 6.40 पर जौलीग्रांट स्टेशन पहुंच गए. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका वेलकम किया. अब इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर में पूजा करेंगे. साथ ही, श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्धाटन कर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बता दें, साल 2013 में आई प्राकृतिक आपदा आने से समाधि को नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद अब इसका पुनर्निमाण कराया गया है.
इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकार्पण
बताया जा रहा है कि यहां पर पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही, वह बुनियादी ढांचे के उन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे, जो बनकर तैयार हैं. इन प्रोजेक्ट्स में सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्थापथ और घाट, तीर्थ पुरोहित भवन और मंदाकिनी नदी पर बने गरुण चट्टी पुल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
पीएम मोदी के कार्यक्रम
सुबह 6:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे
सुबह 7:45 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी
सुबह 8 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे पीएम
सुबह8 से 8:30 बजे तक केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे
सुबह 8:35 बजे से समाधि स्थल पहुंचेंगे पीएम
सुबह 8:35 से 9:30 तक आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि का अनावरण , पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण
सुबह 9:30 बजे संगम घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी
सुबह 9:40 से 10:30 केदारनाथ धाम में विभिन्न पुनर्निर्माण कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे पीएम
सुबह 10:45 से 11 बजे तक आरक्षित
सुबह 11:15 बजे केदारनाथ धाम से वापस जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे पीएम
जिस समय पीएम मोदी केदारनाथ में बाबा भोले के दर्शन कर रहे होंगे,
उसी समय देशभर में अन्य 11 ज्योतिर्गिलों और शिवालयों में पूजा अर्चना भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे
पूजा अर्चना के बाद देश को संबोधित करेंगे पीएम
87 मंदिरों में बीजेपी के बड़े नेता करेंगे दर्शन
देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में भाजपा के प्रमुख नेता एक साथ एक घड़ी में पूजा-अर्चना करेंगें
एक ही समय पर केदारनाथ धाम से देश के अन्य 11 ज्योतिर्लिंगों को और उत्तराखंड के सभी शिव मंदिरों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा
आपदा के बाद 5वीं बार केदारनाथ आए PM Modi, 10 कुंतल फूलों से सजा मंदिर
सीएम धामी ने किया था दौरा
बीते दिन, पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड के मुख्मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ का दौरा किया. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे का कुछ साधु-संत विरोध भी कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहित उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पीएम के दौरे का विरोध करने की चेतावनी दी थी. यही वजह थी कि सीएम धामी केदारनाथ पहुंचे थे, ताकि दर्शन के बाद तीर्थ पुरोहितों के साथ बात कर सकें.
WATCH LIVE TV