UP Board से क्लास-9 की परीक्षा देने वालों के लिए काम की खबर: अब 20 प्रश्न Objective Type, अलग से जारी होगी शीट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1021391

UP Board से क्लास-9 की परीक्षा देने वालों के लिए काम की खबर: अब 20 प्रश्न Objective Type, अलग से जारी होगी शीट

क्लास-10 के स्टूडेंट्स का नवंबर में हाफ इयरली एग्जाम होगा, जो 70 मार्क्स का है. वहीं, फरवरी 2022 में 70 मार्क्स के प्री-बोर्ड एग्जाम होंगे. इसके अलावा, 30 अंक का इंटरनल एसेसमेंट. इसके अलावा, क्लास- 11 और 12 में हाफ इयरली एग्जाम, एनुअल एग्जाम और प्री-बोर्ड पहले की ही तरह होंगे...

UP Board से क्लास-9 की परीक्षा देने वालों के लिए काम की खबर: अब 20 प्रश्न Objective Type, अलग से जारी होगी शीट

मेरठ: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के नए प्रावधानों को यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board of Secondary Education) भी लागू करने जा रहा है. साल 2021-22 के सेशन में बोर्ड ने क्लास-9 के हाफ-इयरली एग्जाम में MCQ को शामिल करने का फैसला लिया है. क्लास-9 के 70 मार्क्स के पेपर में अब 20 मार्क्स के MCQ होंगे. यानी 1-1 मार्क के 20 प्रश्न इसमें शामिल होंगे और आंसर के लिए अलग से OMR Sheet दी जाएगी.

यूपी चुनाव अभियान की शुरुआत के लिए सीएम योगी ने चुना यह शहर, है बड़ी वजह

ऐसा होगा पूरी 70 अंकों का पेपर
जानकारी के मुताबिक, बाकी 50 मार्क्स के लॉन्ग और शॉर्ट आंसर सवाल पूछे जाएंगे. इनके लिए नॉर्मल आंसर शीट दी जाएगी. यह सवाल ऐसे होंगे, जिनसे स्टूडेंट्स की थिंकिंग स्किल परखी जा सके. इसके अलावा, एनुअल एग्जाम इसी परीक्षा की तरह 70 मार्क्स के होंगे. पूरे सेशन में 30 अंकों का इंटरनल एसेसमेंट होगा. यानी, वार्षिक परीक्षा का कुल योग 70-70-30 (कुल 170) होगा.

क्लास- 10, 11, 12 की परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं
बता दें, क्लास-10 के स्टूडेंट्स का नवंबर में हाफ इयरली एग्जाम होगा, जो 70 मार्क्स का है. वहीं, फरवरी 2022 में 70 मार्क्स के प्री-बोर्ड एग्जाम होंगे. इसके अलावा, 30 अंक का इंटरनल एसेसमेंट. इसके अलावा, क्लास- 11 और 12 में हाफ इयरली एग्जाम, एनुअल एग्जाम और प्री-बोर्ड पहले की ही तरह होंगे. 

सीएम योगी आदित्यनाथ आज आजमगढ़ आएंगे, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले तैयारियों का लेंगे जायजा

एग्जाम का शेड्यूल कुछ इस प्रकार होगा
हाफ इयरली एग्जाम को प्रैक्टिकल: नवंबर दूसरे हफ्ते में
हाफ इयरली रिटेन एग्जाम: नवंबर के तीसरे हफ्ते में
हाफ इयरली के स्कोर यूपी बोर्ड वेबसाइट पर अपलो: दिसंबर के दूसरे हफ्ते में
सभी क्लास की ऑनलाइन और ऑफलाइन टीचिंग का काम पूरा होने की तारीख: 15 जनवरी 2022

क्लास 11वीं-12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम प्रैक्टिकल: 24 से 31 जनवरी तक
क्लास 11वीं-12वीं के प्री-बोर्ड रिटेन : फरवरी के पहले हफ्ते में
क्लास 9वीं-11वीं की एनुअल एग्जाम: फरवरी के पहले हफ्ते में
स्कोर वेबसाइट पर अपलोड करने का समय: फरवरी के तीसरे हफ्ते में

WATCH LIVE TV

Trending news