AIMIM Candidate List: ओवैसी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, उतारे ये प्रत्याशी
UP Chunav AIMIM Candidate List: ओवैसी ने जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, यहां देखें उनकी लिस्ट...
AIMIM Candidate List: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी किस्मत आजमाने में लगे हैं. ओवैसी ने यूपी चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी दी है.
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किया सपा-रालोद गठबंधन का समर्थन, कही यह बड़ी बात
जानकारी के लिए बता दें कि AIMIM की तरफ से जो सूची जारी की गई है, उसमें ये उम्मीदवार शामिल हैं-
औवैसी (AIMIM) के उम्मीदवारों का ऐलान
9 उम्मीदवारों का किया ऐलान
डॉक्टर महताब लोनी गाजियाबाद से
फुरकान चौधरी गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ से
हाजी आरिफ धौलाना हापुड़ से
रफत खान- सीवाल खास- मेरठ
जीशान आलम- सरधाना- मेरठ
तस्लीम अहमद- किठोर -मेरठ
अमजद अली -बेहट- सहारनपुर
शाहीन रजा खान- बरेली 124- बरेली
मरगूब हसन- सहारनपुर देहात -सहारनपुर
WATCH LIVE TV