UP Chunav 2022: असीम अरुण ने बताया कन्नौज को लेकर उनके क्या हैं प्लान, कहा- यहां बेहद मजबूत है BJP संगठन
UP Assembly Election 2022: असीम अरुण ने बताया कि 5 दिन उन्होंने कन्नौज में समय व्यतीत किया है. वे अपने परिवार के लोगों से और मित्रों से मिले. इस दौरान उन्हें यह पता लगा है कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन कन्नौज में बेहद मजबूत है.
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: कमिश्नर की नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में आने वाले असीम अरुण (Asim Arun) का टिकट कन्नौज सदर सीट से कंफर्म हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से सांसद कार्यालय पर समर्थकों के द्वारा असीम अरुण को बधाई दी गई और वे कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक के साथ भी दिखाई दिए. ज़ी मीडिया ने असीम अरुण से खास बातचीत कर कन्नौज को लेकर उनके विचार जानने की कोशिश की.
असीम अरुण ने कहा कि पहले तो वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आभारी हैं, जिन्होंने उनको एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. असीम अरुण ने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए हर टास्क को वह अपनी पूरी ताकत और मनोयोग से पूरा करेंगे. वहीं, कन्नौज में विधायकी का चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने बताया कि निश्चित ही कन्नौज सदर सीट पर चुनाव एक कठिन चुनाव है. किसी भी इलेक्शन को हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह टास्क उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
असीम अरुण पढ़ रहे कन्नौज की जनता का मन
असीम अरुण ने बताया कि 5 दिन उन्होंने कन्नौज में समय व्यतीत किया है. वे अपने परिवार के लोगों से और मित्रों से मिले. इस दौरान उन्हें यह पता लगा है कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन कन्नौज में बेहद मजबूत है.
परिवर्तन के लिए करेंगे वोट
विशेषकर युवाओं की ऊर्जा और शक्ति बहुत ही अच्छी है. असीम अरुण का कहना है कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस संगठन के साथ मिलकर काम कर सकेंगे. कन्नौज को लेकर उनके अपने कुछ प्लान हैं, जिस तरह की राजनीति वह करना चाहता हैं, इसके लिए उन्हें शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वाद भी मिला गया है. वहीं, असीम अरुण ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कन्नौज के भाई-बहन और यहां के युवा और बच्चे उन्हें पसंद करेंगे और परिवर्तन के लिए वोट करेंगे.
WATCH LIVE TV