UP Chunav 2022: मायावती ने जारी की दूसरे चरण के लिए 51 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट, बसपा ने दिया 'हर पोलिंग बूथ को जिताने का नारा'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1077270

UP Chunav 2022: मायावती ने जारी की दूसरे चरण के लिए 51 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट, बसपा ने दिया 'हर पोलिंग बूथ को जिताने का नारा'

बीएसपी चीफ मायावती ने कहा-इस बार हमने ‘हर पोलिंग बूथ को जीतना है, बसपा को सत्ता में लाना है’ का नारा दिया है. मायावती ने ये नारा देकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा सरकार बनाएंगे.

 

  UP Chunav 2022: मायावती ने जारी की दूसरे चरण के लिए 51 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट, बसपा ने दिया 'हर पोलिंग बूथ को जिताने का नारा'

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के लिए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती (Mayawati) ने आज दूसरे चरण के प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट (Second List) जारी कर दी है. साथ ही बीएसपी चीफ मायावती (Bsp chief) ने चुनाव के लिए नारा दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि बसपा कार्यकर्ता पार्टी को 2007 की तरह सत्ता में लाने में पूरी क्षमता से कार्य करेगा.

सपा के कार्यक्रमों में रखी जा रही आजम खान की तस्वीर, नवाब काज़िम अली खान ने कहा-खाली कुर्सी उनके लिए रखी जाती है जो दुनिया में...

'हर पोलिंग बूथ को जीतना है, बसपा को सत्ता में लाना है' -बसपा का नारा
इसके साथ उन्‍होंने कहा कि आज मैं यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए 55 सीटों में से 51 प्रत्‍याशियों की सूची की घोषणा कर रही हूं. इस बार हमने ‘हर पोलिंग बूथ को जीतना है, बसपा को सत्ता में लाना है’ का नारा दिया है. मायावती ने ये नारा देकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा सरकार बनाएंगे.

ये है पूरी लिस्ट
नकुड़ से साहिल खान, बेहट से रईस मलिक को टिकट
गंगोह से नोमान मसूद,सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा प्रत्याशी
देवबंद से चौधरी राजेंद्र सिंह को बीएसपी का टिकट
सहारनपुर ग्रामीण से अजब सिंह, रामपुर मनिहारन से रविंद्र कुमार
नगीना से ब्रजपाल सिंह को बीएसपी का टिकट
नजीबाबाद से शहनवाज आलम,बढ़ापुर से मोहम्मद गाजी
धामपुर से कमाल अहमद,नहटौर से सुप्रिया सिंह प्रत्याशी
बिजनौर से रूची वीरा, चांदपुर से शकील हाशमी प्रत्याशी
नूरपुर से जियाऊद्दीन अंसारी, कांठ से अफाक अली खां
ठाकुरद्वारा से मुजाहिद अली,मुरादाबाद देहात से अकील चौधरी
मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन सैफी,कुंदरकी हाजी चांदबाबू
बिलारी से अनिल चौधरी, चंदौसी से रणविजय सिंह प्रत्याशी
असमौली से रफातउल्ला, संभल से शकील अहमद कुरैशी
गुन्नौर से फिरोज, स्वार से शंकर लाल सैनी प्रत्याशी
चमरौवा से मुस्तफा हुसैन, बिलासपुर से राम अवतार कश्यप
रामपुर से सदाकत हुसैन,मिलक से सुरेंद्र सिंह नागर
धनौरा से हरपाल सिंह, नौगावां सादात शादाब खान प्रत्याशी
अमरोहा से नावेद अयाज, हसनपुर से फिरेराम उर्फ फिरे गुर्जर
बिसौली जयपाल सिंह,सहसवान हाजी विट्टन मुर्सरत प्रत्याशी
बिल्सी ममता शाक्य, बदायूं से राजेश कुमार सिंह
शेखूपुर से मुस्लिम खां, दातागंज से रचित गुप्ता प्रत्याशी
बहेड़ी से आसेराम गंगवार, मीरगंज से भानू प्रताप सिंह।
भोजीपुरा से योगेश पटेल, बिथरी चैनपुर से आशीष पटेल
बरेली कैंट अनील वाल्मीकि, आंवला लक्ष्मण प्रसाद लोधी
कटरा से राजेश कश्यप, जलालाबाद से अनिरूद्ध यादव
तिलहर नवाब फैजान अली खां, पुवायां उदयवीर सिंह जाटव
शाहजहांपुर से सर्वेश चंद्र धांधू मिश्रा को बीएसपी का टिकट।

बसपा ने पहले चरण के लिए कुल 12 उम्मीदवारों की घोषणा 
बुधवार को ही बीएसपी चीफ मायावती ने यूपी चुनाव (UP Chunav 2022)  के पहले चरण के मतदान के लिए शेष पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया था और 7 सीटों पर प्रत्याशी बदले. बीएसपी ने पहले चरण के लिए कुल 12 उम्मीदवारों की घोषणा की.

ये हैं नेता जी, जो राष्ट्रगान को बता रहे हैं पुराना, AIMIM प्रत्याशी शाकिर अली ने कहा-'कुछ-कुछ याद है बस, सब पुराना हो गया'

WATCH LIVE TV

Trending news