BJP छोड़ने की अटकलों पर संघमित्रा मौर्य ने लगाया विराम, कहा- PM Modi बेटी की तरह मानते हैं, पार्टी नहीं करती अंतर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1077132

BJP छोड़ने की अटकलों पर संघमित्रा मौर्य ने लगाया विराम, कहा- PM Modi बेटी की तरह मानते हैं, पार्टी नहीं करती अंतर

स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने केबाद राजनीतिक सलाहकारों का मानना था कि उनकी बेटी भी बीजेपी छोड़ सकती हैं. उनपर हमला करते हुए संघमित्रा ने कहा था कि अगर पिता पार्टी छोड़े तो बेटी पर सवाल खड़े होने लगते हैं, लेकिन बहू आए तो उसका सम्मान किया जाता है. अगर ऐसा है तो बेटी और बहू को समान नजर से देखना चाहिए. बीजेपी में बेटी और बहू में कोई अंतर नहीं है...

BJP छोड़ने की अटकलों पर संघमित्रा मौर्य ने लगाया विराम, कहा- PM Modi बेटी की तरह मानते हैं, पार्टी नहीं करती अंतर

Sanghmitra Maurya: आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आए दिन नेता कोई न कोई बड़ा बयान देकर सुर्खियां बटोर लेते हैं. इससे सियासत भी गरमाई हुई है. हाल ही में, बीजेपी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. इसके बाद से यह बात भी उठने लगी कि क्या उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य भी बीजेपी से इस्तीफा देंगी? अपर्णा यादव का नाम लेकर अपने 'बहू-बेटी' वाले बयान से क्या वह बीजेपी पर ही वार कर रही हैं? इन सभी कयासों पर बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य ने विराम लगा दिया है.

मौर्य का कहना है कि पिताजी सपा में शामिल हो गए, इसका मतलब यह नहीं कि वह भी चली जाएंगी. संघमित्रा मौर्य का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी होने के नाते वह उनके साथ हमेशा खड़ी हैं. लेकिन, राजनीति की बात है तो वह अपनी पार्टी यानी बीजेपी के साथ खड़ी रहेंगी. यह कहकर संघमित्रा ने कंफर्म कर दिया है कि वह बीजेपी नहीं छोड़ेंगी.

ये हैं नेता जी, जो राष्ट्रगान को बता रहे हैं पुराना, AIMIM प्रत्याशी शाकिर अली ने कहा-'कुछ-कुछ याद है बस, सब पुराना हो गया'

बीजेपी पर साधा था निशाना
देखा जा सकता है कि अपर्णा यादव का बीजेपी में शामिल होने संघमित्रा मौर्य को खासा पसंद नहीं आया है. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए भी उन्होंने मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में आने को लेकर पार्टी पर तंज कसा था. अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी संघमित्रा मौर्य ने योगी आदित्यनाथ को अपर्णा यादव के चचेरा भाई बताया था. वहीं, मौर्य ने अगले-पिछड़े को लेकर भी सवाल उठाए थे.

UP Weather: जारी रहेगा कोहरे और बारिश का कहर, इन इलाकों में आंधी-तूफान का भी अलर्ट

'पीएम मोदी बेटी की तरह मानते हैं'
स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने केबाद राजनीतिक सलाहकारों का मानना था कि उनकी बेटी भी बीजेपी छोड़ सकती हैं. उनपर हमला करते हुए संघमित्रा ने कहा था कि अगर पिता पार्टी छोड़े तो बेटी पर सवाल खड़े होने लगते हैं, लेकिन बहू आए तो उसका सम्मान किया जाता है. अगर ऐसा है तो बेटी और बहू को समान नजर से देखना चाहिए. बीजेपी में बेटी और बहू में कोई अंतर नहीं है. पीएम मोदी मुझे बेटी की तरह मानते हैं. पार्टी में बेटी और बहू में भेदभाव नहीं होता. यह वह लोग करते हैं जिनके पास काम नहीं है. 

WATCH LIVE TV

Trending news