अभिषेक/नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Cm Yogi Adityanath) मथुरा (Mathura) से विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav )नहीं लड़ेंगे. सीएम योगी के मथुरा से चुनाव नहीं लड़ने की खबर ऐसे समय में सामने आई है, जब नई दिल्‍ली स्थित बीजेपी मुख्‍यालय में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अहम बैठक चल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Chunav 2022: 'हाथ' का साथ छोड़ने के बाद अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे इमरान मसूद,कहा-'कांग्रेस में अब कुछ बचा नहीं'


उत्तर प्रदेश में सात चरण में विधानसभा चुनाव (Uttar pradesh Vidhansabha Chunav 2022)  होने वाले हैं, जिसमें से पहले तीन चरण के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा (BJP) के उम्मीदवारों के नाम मंगलवार को दिल्ली में हुई अहम बैठक में तय हो चुके हैं. आज भी बैठक जारी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग में तय किया गया है कि योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव नहीं लड़ेंगे. श्रीकांत शर्मा जो कि अभी मथुरा से विधायक और मंत्री हैं वहीं दुबारा चुनाव लड़ेंगे.


UP Chunav 2022: यूपी में ममता बनर्जी अखिलेश के साथ मिलकर कर सकती हैं 'खेला', दीदी देंगी सपा मुखिया को समर्थन!


जोर-शोर से उठी थी मथुरा से चुनाव लड़ने की बात 
बीजेपी के एक तबके ने सीएम योगी के मथुरा से चुनाव लड़ने की बात जोर शोर से उठाई थी. पिछले दिनों इसे लेकर एक पत्र भी पार्टी नेतृत्‍व के पास भेजा गया. इस पत्र में सीएम योगी को मथुरा से चुनाव लड़ाने की अनुशंसा की गई थी. सीएम योगी आदित्‍यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाने को लेकर पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को पिछले दिनों एक पत्र भेजा गया था.


यूपी विधानसभा चुनाव के टिकटों पर मंथन जारी
यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में बुधवार को फिर से बीजेपी की बड़ी बैठक चल रही है. यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में अमित शाह मौजूद हैं. उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए सुबह 11 बजे दोबारा बैठक बुलाई गई. आज यूपी के सीएम योगी का दिल्ली दौरे का दूसरा दिन है. टिकटों के बंटवारे को लेकर मैराथन बैठक में कल भी सीएम योगी शामिल हुए थे. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद हैं.


UP Chunav 2022: आज आ सकती है SP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 50 प्रत्याशियों की सूची तैयार


UP Chunav 2022: मुजफ्फरनगर में AIMIM नेता, पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज, जानें वजह


WATCH LIVE TV