UP Election 2022: अखिलेश की सपा के साथ मैदान में उतरेगी ममता बनर्जी और शरद पवार की पार्टी, जानें किसको कहां से मिलेगा टिकट?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1068618

UP Election 2022: अखिलेश की सपा के साथ मैदान में उतरेगी ममता बनर्जी और शरद पवार की पार्टी, जानें किसको कहां से मिलेगा टिकट?

UP Chunav 2022: सपा के गठबंधन का टीएमसी और एनसीपी भी हिस्सा होगी...अनूपशहर से एनसीपी के केके शर्मा और मीरजापुर से टीएमसी के ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे..माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) यूपी के पूर्व सीएम और अखिलेश यादव के साथ मिलकर प्रदेश की राजनीति में कोई खेल कर सकती है. 

UP Election 2022: अखिलेश की सपा के साथ मैदान में उतरेगी ममता बनर्जी और शरद पवार की पार्टी, जानें किसको कहां से मिलेगा टिकट?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) की तारीखों के ऐलान के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी भी एक्शन में आ गई है. बीजेपी (BJP) को हराने के लिए सपा अन्य दलों के साथ गठजोड़ की राजनीति में लग गई है. इसके तहत अब अखिलेश को दो बड़े नेता शरद पवार और ममता बनर्जी अखिलेश को समर्थन मिलने जा रहा है. टीएमसी और एनसीपी सपा के गठबंधन का हिस्सा होंगी. अनूपशहर से एनसीपी के केके शर्मा और मीरजापुर से टीएमसी के ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे.

टीएमसी और एनसीपी सपा के गठबंधन का हिस्सा 
अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी उतरने जा रही है. समाजवादी पार्टी एनसीपी के लिए बुलंदशहर की अनूपशहर और टीएमसी के लिए मीरजापुर सीट छोड़ेगी. अनूपशहर से केके शर्मा चुनाव लड़ेंगे जबकि मिर्जापुर से टीएमसी के ललितेश पति त्रिपाठी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

UP Chunav 2022: आज आ सकती है SP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 50 प्रत्याशियों की सूची तैयार

माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) यूपी के पूर्व सीएम और अखिलेश यादव के साथ मिलकर प्रदेश की राजनीति में कोई खेल कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक दीदी ने सपा अध्यक्ष को समर्थन दे सकती हैं.

UP Chunav 2022: मुजफ्फरनगर में AIMIM नेता, पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज, जानें वजह

समाजवादी पार्टी को ‘दीदी’ का समर्थन
टीएमसी की तरफ से संकेत हैं कि पार्टी यूपी में समाजवादी पार्टी तथा पंजाब और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का एलान कर सकती है. उत्तर प्रदेश में तो समाजवादी पार्टी ‘दीदी’ का समर्थन हासिल करने को राज्य में उनके कुछ नेताओं को टिकट भी दे सकती है.

एक समय कांग्रेस (Congress)  के कद्दावर नेता माने जाने वाले कमलापति त्रिपाठी (Kamlapati Tripathi) के परिवार ने पिछले दिनों ही TMC की सदस्यता ली थी. यह परिवार रसूखदार ब्राह्मण परिवार माना जाता है. ऐसा माना जा रहा है कि इसी परिवार को टीएमसी के कोटे से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से टिकट मिल सकता है. पिछले दिनों ममता और अखिलेश यादव के बीच फोन पर बातचीत होने की भी खबर सामने आई थी.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: आज की क्या होंगी बड़ी खबरें? जिन पर बनी रहेगी नजर, फटाफट डालें नजर

यूपी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एंट्री
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) भी हिस्सा लेगी. वह यहां समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. शरद पवार ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (एसपी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. साथ ही शरद पवार ने यह दावा भी कर दिया कि भाजपा के 13 और विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर यह बात कही. उन्होंने कहा, ''मौर्य ने नई शुरुआत की है. यह यहीं खत्म नहीं होगा. मतदान होने तक हर दिन कुछ नए चेहरे पलायन करेंगे.'

UP Board Exams Update: चुनाव के बाद इस तारीख से शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं,माध्‍यम‍िक श‍िक्षा पर‍िषद ने की खास तैयारी

WATCH LIVE TV

Trending news