UP Chunav 2022: 'हाथ' का साथ छोड़ने के बाद अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे इमरान मसूद,कहा-'कांग्रेस में अब कुछ बचा नहीं'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1068668

UP Chunav 2022: 'हाथ' का साथ छोड़ने के बाद अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे इमरान मसूद,कहा-'कांग्रेस में अब कुछ बचा नहीं'

UP Chunav 2022: कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मुस्लिम चेहरे के तौर पर जाने जाने वाले नेता इमरान मसूद अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे हैं. जी मीडिया से बात करते हुए इमरान मसूद कहते हैं कि सिर्फ़ सपा ही बीजेपी को हरा सकती है और.....

UP Chunav 2022: 'हाथ' का साथ छोड़ने के बाद अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे इमरान मसूद,कहा-'कांग्रेस में अब कुछ बचा नहीं'

लखनऊ: कांग्रेस (Congress) छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन थामने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मुस्लिम चेहरे के तौर पर जाने जाने वाले नेता इमरान मसूद अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) से मिलने लखनऊ पहुंचे हैं. इमरान मसूद अखिलेश यादव से मुलाकात कर सपा में विधिवत रूप से शामिल हो जाएंगे. इमरान मसूद के साथ सहारनपुर देहात से विधायक मसूद अख्तर भी साथ हैं. जी मीडिया से बात करते हुए इमरान मसूद कहते हैं कि सिर्फ़ सपा ही बीजेपी को हरा सकती है. कांग्रेस में कुछ बचा नहीं.

UP Chunav 2022: यूपी में ममता बनर्जी अखिलेश के साथ मिलकर कर सकती हैं 'खेला', दीदी देंगी सपा मुखिया को समर्थन!

कांग्रेस को झटका

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगने वाला है. सहारनपुर में कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद इमरान मसूद मंगलवार रात  लखनऊ पहुंचे और आज वह अखिलेश यादव से मुलाकात करने पहुंचे. इमरान मसूद सपा में विधिवत रूप से शामिल हो जाएंगे.

सोमवार को किया कांग्रेस छोड़ सपा में जाने का ऐलान
मसूद ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ने और सपा में जाने का ऐलान किया था. इमरान मसूद आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा, मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य यह दिखाते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. देखें और क्या बोले इमरान मसूद. उन्होंने कहा कि वे जैसे ही अखिलेश यादव से मुलाकात का समय मिलेगा उनसे मुलाकात करेंगे. यूपी के अंदर अखिलेश यादव की सरकार बनाने जा रही है.

UP Chunav 2022: आज आ सकती है SP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 50 प्रत्याशियों की सूची तैयार

UP Chunav 2022: मुजफ्फरनगर में AIMIM नेता, पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज, जानें वजह

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news