UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कांग्रेस (Congress) पार्टी की पहली लिस्ट (Congress Candidate List) जारी कर दी है. इस लिस्ट में 125 कैंडिडेट्स हैं, जिनमें 50 महिलाएं हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां (Unnao Rape Victim Mother) को भी टिकट दिया है. इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने खुद जानकारी दी है कि उम्मीदवारों में मिहलाओं के साथ कुछ पत्रकार और सोशल वर्कर्स भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING



BJP को एक और बड़ा झटका! विधायक मुकेश वर्मा ने दिया इस्तीफा, जॉइन करेंगे सपा


इन बड़े नामों को भी मिला टिकट
वहीं, बड़े नामों में सलमान खुर्शीद की वाइफ लुईस खुर्शीद को भी उम्मीदवार बनाया गया है. उन्नाव से आशा सिंह उम्मीदवार हैं. इसके अलावा, सदफ जाफर को भी टिकट दिया गया है. बता दें, सदफ जाफर एनआरसी-सीएए के खिलाफ आंदोलनों में शामिल रही हैं. पूनम पाण्डेय को भी कांग्रेस की तरफ से टिकट मिला है, जो आशा वर्कर हैं. 



UP Assembly Election 2022: यूपी में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी शिवसेना, संजय राउत ने कहा- BJP को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते इसलिए...


उन्नाव रेप पीड़िता की मां को मिला टिकट
प्रियंका गांधी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्नाव रेप पीड़िता की मां को उन्नाव से टिकट दिया गया है. कांग्रेस उन्हें मौका देना चाहती है कि वह अपना संघर्ष जारी रख सकें. जिस सत्ता के जरिए उनकी बेटी पर अत्याचार हुआ है, वही सत्ता वह हासिल कर सकें. माना जा रहा है कि रेप पीड़िता की मां को बांगरमऊ सीट से टिकट मिला है. इस सीट कुलदीप सिंह सेंगर विधायक थे. वहीं, यह भी बता दें कि सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. 



UP Election 2022: बीजेपी की टेंशन नहीं हुई खत्म! बेटे की टिकट के लिए दिल्ली में रीता बहुगुणा जोशी का डेरा, बैठक में रखेंगी मांग


7 चरणों में होगा चुनाव
मालूम हो, यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होना है. पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा 14 फरवरी, तीसरा 20 फरवरी, चौथा 23 फरवरी, पांचवां 27 फरवरी, छठा 3 मार्च और सातवां 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को मतगणना के बाद इसके नतीजे आ जाएंगे.


WATCH LIVE TV