UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले सभी दल एक दूसरे पर हमलावर हैं. मुख्य मुकाबला प्रदेश की 2 बड़ी पार्टियों समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. ऐसे में दोनों की तरफ से एक दूसरे पर जुबानी हमले जारी हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अपने काम और सपा के काम की तुलना करते हुए एक पोस्ट किया है....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, 'वर्ष 2017 में भाजपा सरकार बनते ही हमने 03 काम किए- 
1. अवैध बूचड़खाने बंद किए. 
2. बेटियों की सुरक्षा हेतु एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया.
3. किसानों का कर्ज माफ किया.


जब वर्ष 2012 में सपा सरकार बनी तो सबसे पहले श्री रामजन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस लिए गए.



सपा के फ्री बिजली के दावे पर सीएम योगी ने कसा तंज
वहीं, समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि 'जो लोग फ्री में 'बिजली' देने की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश को 'अंधेरे' में रखा था. उनके समय में तो अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू पूरा कर देता था. जब बिजली ही नहीं देनी, तो 'फ्री' क्या देंगे?'



दरअसल, सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की जनता से वादा किया है कि उनकी सरकार अगर बन जाती है तो 300 यूनिट तक सबको मुफ्त बिजली मिलेगी. सत्ता की कमान अपने हाथों में लेने के लिए अखिलेश यादव हर कोशिश कर रहे हैं. चुनाव के दौरान उन्हें इसका कितना फायदा मिलता है, यह देखने वाली बात होगी. फिलहाल, अभी बीजेपी सपा के हाथ ऐसा कोई मौका लगने नहीं देना चाहती, इसकी भरपूर कोशिश कर रही है.


WATCH LIVE TV