UP Chunav 2022: सपा ने चुनाव आयोग को सौंपी 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अखिलेश के लिए वोट मांगेंगी जया बच्चन, चाचा शिवपाल नदारद
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: सपा की लिस्ट में संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा, प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राज्यसभा सदस्य जया बच्चन व पूर्व सांसद डिम्पल यादव शामिल हैं. हालांकि सपा के टिकट से ही चुनाव लड़ रहे अखिलेश के चाचा .....
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी सियासी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. चुनाव के पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद सभी राजनीतिक दल अपने स्टार प्रचारकों के नाम का भी ऐलान कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने पहले चरण के चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग को अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची सौंप दी है. यूपी चुनाव में अभिनेत्री जया बच्चन भी अखिलेश यादव के लिए वोट मांगती नजर आएंगी.
यूपी-उत्तराखंड हलचल: UPTET Exam समेत इन राजनीतिक खबरों पर भी रहेगी पूरे दिन नजर, फटाफट पढ़ें
देखें सपा के स्टार प्रचारकों के नाम
इसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा, प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राज्यसभा सदस्य जया बच्चन व पूर्व सांसद डिम्पल यादव शामिल हैं. हालांकि सपा के टिकट से ही चुनाव लड़ रहे अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव को इस लिस्ट में कहीं जगह नहीं मिली है.
सपा के स्टार प्रचारकों में हाल ही में भाजपा छोड़कर साइिकल की सवारी करने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क के नाम भी शामिल हैं. इनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन, रमेश प्रजापति, पूर्व विधायक हरेन्द्र मलिक, राजपाल कश्यप, जावेद अली खान, राजीव राय, राम आसरे विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जगपाल दास गुर्जर, प्रदेश महासचिव श्याम लाल पाल व पूर्व मंत्री सुधीर पंवार शामिल हैं.
बाबा साहेह वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाईलाल भारती, युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. फहद, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल भारती, पूर्व मंत्री किरनपाल कश्यप, सुधाकर कश्यप, बच्ची सैनी , हरिश्चन्द्र प्रजापति व विनय पाल शामिल हैं.
WATCH LIVE TV