Karnataka election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. कर्नाटक में सत्ता वापसी के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगाए है. कर्नाटक चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी (Cm Yogi) की भारी मांग है. आज सीएम योगी कर्नाटक (Karnataka Election) में धुआंधार प्रचार करेंगे. गौरतलब है कि, योगी आदित्यनाथ ने बुधवार से अपने कर्नाटक चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी.  रविवार को उनकी चार रैलियां दक्षिणी राज्य में होनी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने मांगे थे वोट
26 अप्रैल को यूपी के सीएम योगी ने  कर्नाटक में मांड्या और विजयपुरा में बीजेपी कैंडिडेट के लिए वोट मांगे थे. उत्तर प्रदेश में भी निकाय चुनाव है इसके बाद भी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कर्नाटक में प्रचार-प्रसार के लिए समय निकाल रहे हैं. 


मुख्यमंत्री Yogi का दौरा
सीएम योगी के दौरे का आज दूसरा दिन है. एक ही दिन में 5 चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित, कर्नाटक में ताबड़तोड़ रैली कर बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन की अपील करेंग. इसके अलावा कोप्पल जिले में पीएम मोदी के 100वें 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनने के लिए आयोजित सभा में भी  सहभागिता करेंगे.


पीएम मोदी के 100वें 'मन की बात' कार्यक्रम 
11 बजे से 11.30 तक - प्रधानमंत्री जी के 100वे मन की बात कार्यक्रम श्रवण सभा मे सहभागिता - तालुक स्टेडियम,गंगावती विधानसभा,कोप्पल
11.30 से 12.05 तक - जनसभा,तालुक स्टेडियम,गंगावती विधानसभा कोप्पल/प्रत्याशी श्री परन्ना मुनवल्ली
1 बजे से 2 तक - जनसभा,UAS कॉलेज़ ग्राउंड,रायचूर सिटी/प्रत्याशी डॉ.शिवराज पाटिल
3 बजे से 3.50 तक - जनसभा,चित्तपुरा विधानसभा,कलबुर्गी/प्रत्याशी मणिकांता राठौर
4.30 से 5.15 तक - जनसभा,अलंद विधानसभा कलबुर्गी,प्रत्याशी सुभाष गुटेदार


ये रहा सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम (Yogi Rally in Karnataka)


(कोप्पल, रायचूर,कलबुर्गी,बीदर)
सुबह 8 बजे -/ प्रस्थान,लखनऊ एयरपोर्ट से (विशेष विमान द्वारा)
10.15 बजे - आगमन,जिंदल एयरपोर्ट,बेल्लारी कर्नाटक
10.50 बजे- आगमन, गंगावती हेलीपैड, जनपद कोप्पल कर्नाटक
11 बजे से 11.30 तक - प्रधानमंत्री जी के 100वे मन की बात कार्यक्रम श्रवण सभा मे सहभागिता - तालुक स्टेडियम,गंगावती विधानसभा,कोप्पल
11.30 से 12.05 तक - जनसभा,तालुक स्टेडियम,गंगावती विधानसभा कोप्पल/प्रत्याशी श्री परन्ना मुनवल्ली
12.15 बजे - प्रस्थान गंगावती हेलीपैड कोप्पल से
12.50 बजे - आगमन, हेलीपैड UAS कॉलेज़ ग्राउंड, जनपद रायचूर कर्नाटक
1 बजे से 2 तक - जनसभा,UAS कॉलेज़ ग्राउंड,रायचूर सिटी/प्रत्याशी डॉ.शिवराज पाटिल
2.10 बजे - प्रस्थान,हेलीपैड रायचूर से
2.55 बजे - आगमन हेलीपैड, वाडी,चित्तपुरा,जनपद कलबुर्गी
3 बजे से 3.50 तक - जनसभा,चित्तपुरा विधानसभा,कलबुर्गी/प्रत्याशी मणिकांता राठौर
4 बजे - प्रस्थान वाडी हेलीपैड,चित्तपुरा कलबुर्गी से
4.20 बजे - आगमन,हेलीपैड SRG स्कूल ग्राउंड, अलंद,कलबुर्गी
4.30 से 5.15 तक - जनसभा,अलंद विधानसभा कलबुर्गी,प्रत्याशी सुभाष गुटेदार
5.25 बजे - प्रस्थान,हेलीपैड स्कूल ग्राउंड,अलंद कलबुर्गी से
5.50 बजे - आगमन, बीदर एयरपोर्ट
6 बजे - बीदर एयरपोर्ट कर्नाटक से लखनऊ हेतु प्रस्थान (विशेष विमान द्वारा)


Chandauli: निर्दलीय प्रत्याशी सोनू किन्नर ने बढ़ाई राजनीतिक दलों की मुश्किलें,रोचक हुआ डीडीयू नगर पालिका मुकाबला


WATCH: गैंगस्टर मामले में मुख्तार के बाद भाई अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना भी