लखनऊ: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in UP) की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. इसके साथ-साथ जनजीवन भी तेजी से सामान्य हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना के ताजा आकंड़े को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 17 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. वहीं, अब तक कुल 16 लाख 86 हजार 945 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्टिव केस में आई गिरावट
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 145 हो गई है. कल प्रदेश में 1,43,435 सैंपल्स की जांच की गई. जबकि अब तक कुल 8,060,5,946 सैपल्स की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 0.01 % है जबकि रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है. 


ये भी पढ़ें- वाह! क्या याराना है: डॉन शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की शादी में 'सारथी' बना माफिया मुख्तार का बेटा अब्बास


प्रदेश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 
प्रदेश में वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक 9,16,57,826 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ और 2,48,97,205 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है. वहीं, कल प्रदेश में 14,57,228 डोज़ लगाई गई थी. अब तक कुल मिलाकर 11,65,55,031 डोज़ लगाई जा चुकी है.


देश में कोरोना की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,313 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 181 लोगों की मौत हुई है. देश में 2,14,900 एक्टिव केस रह गए हैं. वहीं, वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात करें तो ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 96 करोड़ के पार पहुंच गया है. देश में आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 46 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं. 


ये भी पढ़ें- आजमगढ़ से लापता हुए सांसद अखिलेश! शहर भरे में लगे पोस्टर; मोमबत्ती लेकर ढूंढ रहे लोग


WATCH LIVE TV