मिशन यूपी के लिए बीजेपी का `रथयात्रा` प्लान, वोटर्स तक पहुंचने के लिए पार्टी निकालेगी 6 रथ यात्रा, CM योगी भी होंगे शामिल
UP Chunav 2022: BJP रथयात्रा के जरिए हर वोटर और समाज के हर तबके तक पहुंचने का लक्ष्य बना रही है. उत्तर प्रदेश बीजेपी की कोशिश है कि प्रदेश के लगभग हर विधान सभा तक पहुंचा जाए. इसके लिए बीजेपी रथयात्रा के जरिए हर वोटर तक पहुंचने की तैयार कर रही है.
विशाल सिंह/लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) रथयात्रा के जरिए हर वोटर और समाज के हर तबके तक पहुंचने का लक्ष्य बना रही है. उत्तर प्रदेश बीजेपी की कोशिश है कि प्रदेश के लगभग हर विधान सभा तक पहुंचा जाए. इसके लिए बीजेपी रथयात्रा के जरिए हर वोटर तक पहुंचने की तैयार कर रही है. यूपी भाजपा विधानसभा चुनावों को लेकर 6 यात्रा निकालेगी. ये यात्रा निकालने का फैसला मंगलवार को लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्ययोजना बैठक में किया गया.
BJP के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से भी इस बाबत जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा गया-भारतीय जनता पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर 6 यात्राएं लेकर यूपी की जनता के बीच जाएगी। कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के आशीर्वाद से भाजपा 300+ सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है...
यूपी के हर जिले से गुजरेगी रथ यात्रा
बीजेपी की रथ यात्रा यूपी के हर जिले से गुजरेगी. बीजेपी की चुनाव संचालन समिति में ये फैसला हुआ. ये यात्राएं अवध, काशी, गोरखपुर, बृज, पश्चिम और बुंदेलखंड क्षेत्र से निकाली जाएगी. इन 6 यात्राओं में बड़े नेता अगुवाई करेंगे. इन यात्राओं के ज़रिए सरकार योजनाओं को जनता को बताया जाएगा. यात्राओं के संचालन के लिए यात्रा संचालन कमेटी गठित की जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ भी यात्रा करेंगे. अलग-अलग समय और जगह पर इन रथयात्राओं में केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे.
2017 के विधान सभा चुनाव
गौरतलब हो कि साल 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस और सपा पार्टी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से समझौता कर 311 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि सहयोगी कांग्रेस ने 114 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई थी. विधान चुनाव में SP को केवल 47 सीटें ही मिलीं, वहीं कांग्रेस ने केवल 7 सीटें पर ही जीत दर्ज की. वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 403 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन उसे केवल 19 सीटें और 22.23 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी को 312 सीटों पर और सहयोगी दलों को 13 सीटों पर जीत मिली थी. साल 2017 चुनाव में बीजेपी ने 384 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 39.67 फीसदी वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया.
WATCH LIVE TV