आपकी खबर, आपका फायदा: नहीं चुन पाएंगे अपना विधायक अगर आज चूक गए ये मौका, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आखिरी दिन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1037732

आपकी खबर, आपका फायदा: नहीं चुन पाएंगे अपना विधायक अगर आज चूक गए ये मौका, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आखिरी दिन

UP Assembly Election 2022: जो नागरिक 1 जनवरी 2022 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं या ऐसे वोटर जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं वे आज ही आवेदन प्रारूप-6 भर कर जमा कर दें. 

आपकी खबर, आपका फायदा: नहीं चुन पाएंगे अपना विधायक अगर आज चूक गए ये मौका, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आखिरी दिन

लखनऊ: विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav 2022) के लिए वोटर लिस्ट (Voter List) में पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है. आज यानी मंगलवार को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आखिरी दिन है. यदि इससे आप चूक गए तो फिर आप अपने विधायक का चुनाव नहीं कर पाएंगे. प्रदेश भर में एक नवंबर से 30 नवंबर तक मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव से पहले मतदाता बनने के लिए ये आखिरी मौका है. इसमें एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे युवाओं को मतदाता बनाने के लिए विशेष फोकस किया गया है.

'यूपी-उत्तराखंड में आज की हलचल': पढ़ें बीजेपी की बड़ी बैठक समेत जानें कहां पर है वोटर बनने का आखिर दिन?

कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 

जो नागरिक 1 जनवरी 2022 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं या ऐसे वोटर जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं वे आज ही आवेदन प्रारूप-6 भर कर जमा कर दें. मतदाता रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन कर खुद को मतदाता सूची में शामिल कर सकते हैं. 

यूपी मतदाता की नई लिस्ट जारी
यूपी राज्य के नागरिकों के लिए निर्वाचन आयोग के जरिए कल नई वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. जिन लोगों के नाम लिस्ट में शामिल है वह साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं. इसके साथ ही जिन नागरिकों का नाम नई मतदाता सूची (UP Voter List New List) में शामिल नहीं हैं उनके लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा नाम जोड़ने के लिए एक विशेष अभियान  चल रहा है. इस अभियान के अंतर्गत नागरिक अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ सकते है.

वोटर लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम
वोटर कार्ड के तहत नागरिक चुनाव में अपना मत का प्रयोग करने हेतु एवं अन्य प्रकार के सभी कार्यों को पूरा कर सकते है. जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष की हो गयी है वह वोटर कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है. यूपी वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए http://ceouttarpradesh.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

चुनावी रंग में रंगा शादियों का सीजन, बेटे की शादी के कार्ड पर छपवाई नेताओं की तस्वीर, पढ़ें पूरी खबर...

WATCH LIVE TV

Trending news