UP Election 2022: बसपा ने घोषित किया एक और उम्मीदवार, सपा के दबदबे वाली इस सीट पर इनको बनाया प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1044136

UP Election 2022: बसपा ने घोषित किया एक और उम्मीदवार, सपा के दबदबे वाली इस सीट पर इनको बनाया प्रत्याशी

अमरोहा जिले की सदर विधानसभा सीट ( Amroha Sadar seat)  से बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी BSP Candidate)  की घोषणा कर दी है.

UP Election 2022: बसपा ने घोषित किया एक और उम्मीदवार, सपा के दबदबे वाली इस सीट पर इनको बनाया प्रत्याशी

विनीत अग्रवाल/अमरोहा: अमरोहा जिले की सदर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी समसुद्दीन राईनी ने अमरोहा सदर विधानसभा सीट ( Amroha Sadar seat) से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी (BSP Candidate) के रूप में कामिल पाशा (Kamil Pasha) की घोषणा की है. उन्होंने दावा किया है कि उनके प्रत्याशी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की जीत होगी और मायावती की सरकार बनेगी. 

प्रभारी समसुद्दीन राईनी ने की बसपा सरकार बनाने की अपील
बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी बहुजन समाज पार्टी के नेता शमसुद्दीन राईनी गुरुवार को अमरोहा के जोया मार्ग पर स्थित गांव जोई में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां उन्होंने यूपी में सियासी माहौल गर्म होने की बात कहते हुए जनसभा में मौजूद कार्यकर्ता पदाधिकारियों और जनता से बसपा की सरकार बनाने की अपील की. इसके अलावा अमरोहा विधानसभा की सदर सीट से बहुजन समाज पार्टी के अधिकारिक प्रत्याशी के रूप में कामिल पाशा की घोषणा की. 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो लोग गाय पर राजनीति कर रहे हैं, जिन्ना और गन्ना की बात कर रहे हैं उन सभी लोगों से हटकर हम विकास की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व में शासन कैसा होता है, यह सभी को पता है. इसलिए हमें उम्मीद है कि इस बार भी बहन मायावती की सरकार बनेगी और अमरोहा सीट भी बसपा के खाते में जाएगी. 

सीट पर बीते एक दशक से ज्यादा से काबिज है सपा
बता दें, बीते एक दशक से ज्यादा से सीट पर सपा का कब्जा रहा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी महबूब अली ने भाजपा के राम सिंह को हराया था. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी शाहिद रहे थे. महबूब अली लगातार चार विधानसभा चुनाव (2002, 2007, 2012, 2017) जीत रहे हैं. साल 1991 में  बीजेपी प्रत्याशी प्रताप सिंह और 1996 में बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार मंगल सिंह ने जीत का स्वाद चखा था. वहीं, कांग्रेस को आखिरी जीत 1980 में हासिल हुई थी. जब खुर्शीद अहमद यहां से विधायक बने थे. 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news