मयूर शुक्ला/लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने जिन्ना की तारीफ को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश से माफी मांगे अखिलेश- डिप्टी सीएम मौर्य
डिप्टी सीएम मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि अखिलेश अली जिन्ना को देश से माफी मांगनी चाहिए. अखिलेश ने भारत रत्न सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से कर हिंदुओं का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि मो. अली जिन्ना और सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ही जगह पढ़े थे लेकिन एक ने देश को जोड़ा और एक ने देश को तोड़ा. देश के विभाजन के समय करोड़ों लोगों का बलिदान हुआ था, अखिलेश ने देश के बलिदानियों का अपमान किया है. साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि ये समाजवादी पार्टी नहीं बल्कि नमाजवादी पार्टी है. 


पिघल रही शिवपाल-अखिलेश रिश्ते पर जमी बर्फ:SP अध्यक्ष बोले- चाचा को देंगे पूरा सम्मान


सीएम योगी ने भी अखिलेश पर साधा निशाना
बता दें, इससे पहले सीएम योगी ने भी सीएम योगी ने भी सरदार पटेल के साथ जिन्ना की तुलना को शर्मनाक बताया है. सीएम योगी ने कहा कि सपा प्रमुख को अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए. सरदार पटेल के इस अपमान को देश कभी स्वीकार नहीं कर सकता. अखिलेश ने देश को बांटने वाले जिन्ना की तारीफ एक विशेष वोटबैंक को खुश करने के लिए की है. जनता को इनकी तालिबानी मानसिकता को समझना चाहिए और इनसे सावधान रहना चाहिए. 


जिन्ना की तारीफ करने वाले को सीएम योगी ने बताया तालिबानी, अखिलेश यादव को जमकर घेरा


गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की एक जनसभा में कहा था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई. उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे. 


WATCH LIVE TV