उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती शनिवार को औरैया पहुंची. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस, सपा व भाजपा को वोट न देकर बसपा को वोट देने की अपील की.
Trending Photos
औरैया: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती शनिवार को औरैया पहुंची. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस, सपा व भाजपा को वोट न देकर बसपा को वोट देने की अपील की.
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि सपा शासन में विकास एक खास समुदाय तक सिमट गया था. सपा में गुंडों-माफियाओं और दंगाइयों का राज रहा है. अखिलेश यादव की सपा सरकार में एससी-एसटी का आरक्षण भी खत्म कर दिया गया. साथ ही बसपा के महापुरुषों के नाम बने जिलों का नाम बदल दिया. उन्होंने कहा कि सपा ने सरकारी भूमि के आवंटन में दलितों का कोटा खत्म किया था. इसलिए समाजवादी पार्टी को किसी भी कीमत पर सत्ता में नहीं आने देना है.
भाजपा पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि मैंने सोचा था कि सपा द्वारा दलितों के खिलाफ लिए गए निर्णयों को भाजपा बदलेगी. लेकिन जातिवादी मानसिकता वाली पार्टी भाजपा ने भी ऐसा नहीं किया. भाजपा शासन में प्रदेश में अपराध बढ़ा है, दलित, अल्पसंख्यक व महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. दलितों और अल्पसंख्यकों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. भाजपा शासन में ब्राह्मण समाज और मुस्लिम उपेक्षित रहा. गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. डीजल पेट्रोल के दाम बेतहाशा बढ़े हैंय
मायावती ने आगे कहा कि बिना पक्षपात और भेदभाव रहित कार्य करने के लिए बसपा की सरकार बनाएं. बेरोजगार युवाओं को मेरे शासन में इस बार बेरोजगार नौजवानों को रोजी रोटी का साधन उपलब्ध कराया जाएगा. विवादित कानून नहीं लागू होने दिया जाएगा. साथ ही हर स्तर पर कानून के द्वारा कानून का राज स्थापित किया जाएगा. अपराधी तत्वों को जेल भेजा जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को लागू किया जाएगा.
WATCH LIVE TV