सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सहारनपुर के दौरे पर हैं. पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए जमकर विपक्ष पर हमला बोला. रिमाउंट डिपो के मैदान में पीएम मोदी के संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय से हुई. पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में परिवारवाद चलता था लेकिन, बीजेपी की सरकार में विकास के साथ-साथ परिवारवाद भी खत्म हुआ है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार में कानून व्यवस्था ठीक हुई है. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा, मैं यहां से प्रथम चरण के मतदाताओं की क्षमा चाहता हूं, मेरा ये फर्ज था कि चुनाव घोषित होने के बाद उनके बीच जाऊं. लेकिन मैं नहीं जा पाया, क्योंकि चुनाव आयोग ने कुछ मर्यादाएं रखी थीं. लेकिन वर्चुअल समिट में उनसे मिल लिया था.


यूपी चुनाव 2022: पहले चरण के चुनावी रण में ये सीटें बनीं हॉट, दांव पर द‍िग्‍गजों की राजनीत‍िक प्रत‍िष्‍ठा


डबल इंजन की सरकार ने लगाए कारनामों पर ताले
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों के राशन माफिया, हमारे गरीब भाइयों-बहनों का राशन भी खा जाते थे. उत्तर प्रदेश के लोगों ने इनके ये कारनामे भी देखे हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने इनके इन कारनामों को बंद कर ताला लगा दिया.


तीन तलाक के खौफ से आजादी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के खौफ से आजादी दिलाई.


ये लोग बस अपने परिवार के लिए सोचते 
जब यहां ये घोर परिवारवादी लोग सत्ता में थे, तो इन्होंने सहारनपुर के शहरी इलाकों में 500 गरीबों के लिए घर बनाने की स्वीकृति दी थी. लेकिन ये 500 घर भी नहीं बना पाए, सिर्फ 200 घर बना पाए. पीएम ने कहा कि ये सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की सेवा में लगे रहने वाले लोग हैं. अपने परिवार का भला सोचने वाले लोग गरीब के लिए, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित के लिए, छोटे किसान के लिए कभी सोच नहीं सकते हैं, काम कभी कर नहीं सकते हैं.
 
आप लोगों को बहकावे में नहीं आना है
जनसभा में पीएम ने कहा कि इन लोगों के बहकावे में आपको नहीं आना है. इन लोगों को जब आपने मौका दिया, तब इन्होंने क्या किया ये कभी मत भूलना. इन लोगों ने शहरो को 22 घंटे और गांवों को 20 घंटे बिजली देने की बात कही थी, ऐसे वादे किए थे. लेकिन उन्होंने ऐसा पूरे यूपी में नहीं किया. यूपी को अंधेरे में रखा और अपने परिवार के जिले में किया. परिवारवादी सोच बिजली में भी वहीं पर अटक गई.


कानून व्यवस्था सुधरी,आया औद्योगिक विकास का विश्वास 
कानून व्यवस्था सुधरने पर यूपी में, निवेशकों में एक बार फिर औद्योगिक विकास का विश्वास आया है. भाजपा सरकार यूपी के हर जिले, हर क्षेत्र की ताकत, वहां की विशेषता को पहचानकर, उसे बढ़ाने में जुटी है. इसी सोच के साथ वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना शुरू की गई है.


पिछली सरकारें सिर्फ परिवारवादी थीं
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में पहले जो सरकारें रही, वो इस तरह का विजन लेकर काम कर ही नहीं सकती थीं. उसका कारण है परिवारवाद, परिवार से बाहर देखना और सोचना ही नहीं, आपकी चिंता कभी करनी ही नहीं, सब कुछ माफियाओं के भरोसे चलाते रहना ही उनका काम था.
 
मेरे गन्ना किसान भाइयों मेरे शब्द लिखकर रखिये, आने वाले दिनों में ये मामला 12 हजार करोड़ पर अटकने वाला नहीं है, ये राशि और बढ़ने वाली है. इससे गन्ना किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी और उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान निकलेगा. उन्होंने कहा कि इतने कम समय में यूपी को 12 हजार करोड़ रुपये गन्ने से बने इथेनॉल से मिले हैं. जो उत्तर प्रदेश के काम आ रहे हैं, गन्ना किसान को सुरक्षा दे रहे हैं


ठंड में लोग कर रहे मतदान
सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान चल रहा है. मुझे ये जानकर खुशी हुई कि ठंड में भी सुबह-सुबह लोग बहुत बड़ी कतारें लगाकर मतदान के लिए पहुंचे हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इन दिनों देख रहा हूं कि कुछ घोर परिवारवादी लोग लगातार जनता से खोखले वादे किए जा रही हैं. उनको पता है कि UP की जनता उनको पुराने कारनामों को याद करके उन्हें फिर से कभी घुसने देने वाली नहीं है. उनके नसीब में सत्ता नहीं लिखी है, UP की जनता ने उन्हें नकार दिया है. घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो वैक्सीन शायद रास्ते में ही कहीं बिक जाती और आप कोरोना के भय से आतंकित होकर जीवन-मृत्यु की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो जाते.


सीएम योगी ने किया जनसभा को संबोधित
पीएम मोदी से पहले  सहारनपुर में CM योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- BJP की डबल इंजन की सरकार के 5 साल पूरे होने पर मैं कह सकता हूं कि जो बड़े-बड़े अपराधी सत्ता के संरक्षण में रहकर UP के आम नागरिकों का जीना हराम करते थे आज वो प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं या सरकार के बुलडोजर ने उन्हें ठिकाने लगाने का काम कर दिया है.


क्या बदलेगा वोट का इतिहास! नोएडा, मथुरा,अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर की विधानसभा सीटों पर किसका रहा दबदबा, किसकी है हवा?


WATCH LIVE TV