UP Election 2022: राजा भैया का ऐलान- 100 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, गठबंधन पर कही ये बात
यूपी में मिशन-2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर हर राजनैतिक पार्टी ने चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. राजा भैया (Raja Bhaiya) की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Loktantrik) भी चुनावी ताल ठोकने की तैयारी में है.
आगरा: यूपी में मिशन-2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर हर राजनैतिक पार्टी ने चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Loktantrik) भी चुनावी ताल ठोकने की तैयारी में है.
जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर मंगलवार देर रात आगरा पहुंचे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फूलमाला और चांदी के मुकुट से उनको सम्मानित किया. मंच से राजा भैया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कहा कि कार्यकर्तातैयार रहें, आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को पूरी ताकत दिखानी है.
प्रियंका के Women Card की काट खोज लाए अखिलेश,सपा के रथ पर बैठेंगी जया, ममता और डिंपल
राज भैया ने किया 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
वहीं, मीडिया से रूबरू होने पर पूर्व मंत्री राजा भैया ने कहा कि, जनसत्ता दल की अभी किसी दल से गठबंधन की बात नहीं हुई है. पार्टी विधानसभा चुनाव मैदान में महंगाई और किसानों के समस्या को लेकर उतरेगी. राजा भैया ने बताया कि उनकी पार्टी 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर हमने तैयारी भी कर ली है.
UP Assembly Elections 2022 Breaking: भाजपा को मिला नौ पार्टियों का समर्थन
गठबंधन को लेकर कही ये बात
वहीं, उन्होंने अन्य दलों के साथ गठबंधन को लेकर भी साफ किया कि अभी किसी भी दल के साथ गठबंधन की बात नहीं हुई है. साथ ही कहा कि किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं है, गठबंधन जब भी होगा जिससे होगा बताया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि मुद्दों के आधार पर समर्थन के लिए विकल्प खुले हुए हैं.
WATCH LIVE TV