लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adtiyanath) ने राज्य में दिसंबर से राशनकार्ड धारकों (Ration Card Holder) को चार महीने तक मुफ्त राशन (Free Ration) देने की घोषणा की थी. सरकार ने अन्त्योदय कार्डधारकों को चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक फ्री में देने की घोषणा की थी. सरकार की इस सुविधा से लाखों गरीब परिवारों को फायदा मिल रहा है. कोरोना काल (Covid-19) में जब लोग बेरोजगार हो गए, तब से लेकर अब तक सरकार मुफ्त राशन दे रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता (Code of Conduct) लगते ही फ्री चना, तेल, नमक के वितरण पर संकट खड़ा हो गया. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें इस बार राशन मिलेगा या नहीं? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 यात्री कृपया ध्यान दें: अब रेल यात्रा होगी महंगी, यात्रियों से वसूले जाएंगे इतने रुपये


पैकेट पर छपे हैं पीएम और सीएम की तस्वीर
यूपी सरकार कोरोना काल से ही राशन बांट रही है, लेकिन अब चुनाव आयुक्त (Election Commission of India) ने सभी विधानसभा वाले (Vidhansabha Chunav) राज्यों में आचार सहिंता लगा दिया है. इसकी वजह से यूपी में यह लागू हो गया है. आचार सहिंता लगते ही चना, तेल व नमक की पैकेट पर छपी पीएम-सीएम (PM-CM Photo) की फोटो राशन वितरण में बाधा सबसे बड़ी बन गई है. पैकेट पर टैग लाइन - सोच ईमानदार, काम दमदार भी प्रिंट है. दिसंबर में इन पैकेटों का वितरण हुआ. ऐसे में राशन के पैकेट पर छपी फोटो के साथ वितरण नहीं हो पाएगी क्योंकि ऐसा करने से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. 


 Aadhaar Card: अब हर जगह नहीं लेकर जाना होगा आधार कार्ड, इस ऐप से होंगे सारे काम


दिशा-निर्देश जारी होते ही मिलेंगे राशन 
आपको बता दें, शासन की ओर से नए दिशा-निर्देश जारी होने के बाद ही बिना फोटो वाले पैकेट कोटेदारों को दिए जाएंगे. इसके प्रक्रिया के बाद ही वितरण फिर से शुरू हो पाएगा. ऐसे में लाखों कार्डधारकों को फ्री तेल, नमक व चना के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि जिन कोटेदारों के पास बिना फोटो वाले पैकेट हैं, वहां वितरण की प्रक्रिया जारी रहेगी.


WATCH LIVE TV