एयरपोर्ट की तरह ही अब से रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को डवलपमेंट फीस देनी होगी. यह कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग होगी.
Trending Photos
लखनऊ: ट्रेन में सफर करने वाले यात्री के लिए यह खबर खास हो सकती है. अगर आप भी अक्सर ट्रेन में यात्रा करते हैं, तो बता दें कि रेल में (Railway) अब सफर करना आपके लिए मंहगा हो सकता है. दरअसल, रेलवे (Railway Devlopment) की तरफ से अब स्टेशन डेवलपमेंट चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहा है. इस बात को लेकर रेलवे बोर्ड ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है.
यूपी-उत्तराखंड हलचल: आज पूरे दिन सुर्खियों में बनी रहेंगी ये खबरें, घर बैठे फटाफट डालें एक नजर
देने होंगे इतने रुपये
एयरपोर्ट की तरह ही अब से रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को डवलपमेंट फीस देनी होगी. यह कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग होगी. खास बात ये है कि लखनऊ (Lucknow Station) में चारबाग रेलवे, गोमतीनगर स्टेशनों और लखनऊ जंक्शन (Lucknow Juntion) पर ही यात्रियों को यह फीस देनी होगी. यह फीस ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों से वसूल की जाएगी. बता दें, अनरिजर्वड पैसेंजरों (Unreserverd Passengers) के लिए यह फीस 10 रुपये होगी. रिजर्वड नॉन-एसी (Non-AC) वाले यात्रियों के लिए यह 25 रुपये होगी, इसके साथ ही रिजर्वड एसी (Reserverd AC Passengers) पैसेंजर्स वालों को 50 रुपये देने होंगे.
यूपी में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे विश्वविद्यालय व डिग्री कालेज, ऑनलाइन जारी रहेगी पढ़ाई
कब से लागू होगा ये कंफर्म नहीं
इतना ही नहीं प्लेटफॉर्म टिकट (Plateform Ticket) खरीदने वालों को भी इसके लिए 10 रुपये चुकाने होंगे. इस पर जीएसटी (GST on Ticket) भी देना होगा. हालांकि यह कब से लागू होगा इसका खुलासा नहीं किया गया है. रेलवे बोर्ड की ओर से पिछले सालों में यह प्लान बनाया गया कि जिन रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जा रहा है, वहां यात्रियों को स्टेशन डवलपमेंट फीस देनी होगी. बता दें, उपनगरीय और सीजनल टिकटो पर इसे नहीं लगाया जाएगा.
इस बात का भी रखे ध्यान
आपको बता दें, रेलवे यह चार्ज यात्री सुविधा और विकास शुल्क के नाम पर वसूलेगा. अगर कोई भी पैसेंजर ऐसे किसी भी रेलवे स्टेशन से चढ़ता है और ऐसे ही किसी भी रेलवे स्टेशन पर ही उतरता है, तो उस स्थिति में एसडीएफ (SDF) एप्लिकेबल रेट का 1.5 गुना होगा.
WATCH LIVE TV