Aadhaar Card: अब हर जगह नहीं लेकर जाना होगा आधार कार्ड, इस ऐप से होंगे सारे काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1066397

Aadhaar Card: अब हर जगह नहीं लेकर जाना होगा आधार कार्ड, इस ऐप से होंगे सारे काम

देश पूरी रफ्तार से डिजिटल (Digital India) की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए डिजिटल मिशन इंडिया (Digital Mission India) की शुरुआत की थी. इसी क्रम में UIDAI ने mAadhaar App में अपने आधार को सेव रख सकते हैं. 

Aadhaar Card: अब हर जगह नहीं लेकर जाना होगा आधार कार्ड, इस ऐप से होंगे सारे काम

Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत भारत के हर व्यक्ति को पड़ती है. आधार कार्ड का इस्तेमाल हर छोटे-बड़े कामों के लिए किया जाता है. ऐसे में आपको किसी भी काम के लिए आधार कार्ड हमेशा साथ रखना पड़ता हैं, लेकिन अब आपको ये डॉक्यूमेंट लेकर हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप UIDAI की पेपरलेस आधार कार्ड सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. आधार के महत्व और जरूरत को देखते हुए UIDAI ने mAadhaar App बनाया है, जिसमें आप अधिकतम 5 आधार प्रोफाइल लिंक कर सकते हैं. जिसे जरूरत पड़ने पर आप उसे वर्चुअल तरीके से भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यूपी में 16 जनवरी तक बंद रहेंगे विश्वविद्यालय व डिग्री कालेज, ऑनलाइन जारी रहेगी पढ़ाई

डिजिटल की ओर बढ़ रहा देश
मौजूदा समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) किसी भी भारतीय का एक खास और महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार का इस्तेमाल सिर्फ पहचान और पते के लिए ही नहीं बल्कि कई जरूरी काम और सरकारी योजनाओं में भी इस्तेमाल किया जाता है. देश पूरी रफ्तार से डिजिटल (Digital India) की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए डिजिटल मिशन इंडिया (Digital Mission India) की शुरुआत की थी. इसी क्रम में UIDAI ने mAadhaar App में अपने आधार को सेव रख सकते हैं. 

यात्री कृपया ध्यान दें: अब रेल यात्रा होगी महंगी, यात्रियों से वसूले जाएंगे इतने रुपये

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए शानदार सुविधा
बता दें, mAadhaar App एक ऐसा मोबाइल ऐप (Mobile App) है, जिसमें आप अपने आधार को सेव कर सकते हैं. इस मोबाइल ऐप के एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं. यह ऐप स्मार्टफोन यूजर्स को शानदार सुविधाएं प्रोवाइड कराता है. ऐप की मदद से आप आधार से जुड़े कई जरूरी काम कहीं भी बैठकर निपटा सकते है. आज हम यहां आपको mAadhaar मोबाइल ऐप से जुड़ी कुछ खास फीचर्स और फायदों के बारे में बताएंगे.  

Booster Dose: 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कल से लगेगी कोरोना की प्रिकॉशन डोज, CoWIN पर शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

ये हैं इस आप के फीचर 
1. सबसे पहले  mAadhaar के जरिए आप अपना आधार कार्ड आसानी से कहीं भी डाउनलोड (Aadhaar Card Download) कर सकते हैं.
2. आप mAadhaar में अपने साथ अपने परिवार के 4 और सदस्यों के भी आधार कार्ड ऑनलाइन (Online Aadhaar Card) सेव रख सकते हैं.
3. देश के किसी भी कोने में बैठकर आप mAadhaar में सेव किए गए अपने और अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड दिखा सकते हैं.
4. इस ऐप के जरिए आप आसानी से अपना एड्रेस भी अपडेट कर सकते हैं.
5. ऐप के मदद से आप अपने आधार और बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं.
6. जरूरत पड़ने पर आप mAadhaar ऐप की मदद से आप ऑफलाइन आधार एसएमएस सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
7. इस ऐप में कई ऐसे फीचर हैं, जिससे आप आधार से जुड़े अपने जरूरी काम जैसे- नए कार्ड के लिए आवेदन, आधार को रिप्रिंट कराना, आधार कार्ड के अपडेट का स्टेटस भी जान सकते हैं.
8. ऐप के जरिए आप पेपरलेस KYC कर सकते हैं.
9. इस ऐप से आप आधार सेवा केंद्र में अपनी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
10. ऐप की मदद से आप अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर और आधार सेवा केंद्रों की जानकारी भी प्राप्त कर सकतें. 

आधार कार्ड से भी ज्यादा जरूरी
आपको बता दें, कि mAadhaar पर 35 से भी ज्यादा जरूरी काम निपटाए जा सकते हैं. mAadhaar मोबाइल ऐप की मदद से आपको जरूरत पड़ने पर बार-बार आधार सेंटर या सीएससी (Common Service Center) जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.  इसलिए mAadhaar मोबाइल ऐप वर्तमान समय में आधार कार्ड से भी ज्यादा जरूरी हो गया है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news