UP Free Ration: अगर आपने भी नहीं लिया पिछले महीने फ्री राशन, तो सरकार दे रही दोबारा मौका! जानें तारीख
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1039930

UP Free Ration: अगर आपने भी नहीं लिया पिछले महीने फ्री राशन, तो सरकार दे रही दोबारा मौका! जानें तारीख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adtiyanath) ने उत्तर प्रदेश में  दिसंबर से राशनकार्ड धारकों (Ration Card Holder) को चार महीने तक के लिए मुफ्त राशन देने की घोषणा की है. इस महीने से अन्त्योदय कार्ड धारकों को चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी फ्री में दिया जाएगा.

UP Free Ration: अगर आपने भी नहीं लिया पिछले महीने फ्री राशन, तो सरकार दे रही दोबारा मौका! जानें तारीख

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adtiyanath) ने उत्तर प्रदेश में  दिसंबर से राशनकार्ड धारकों (Ration Card Holder) को चार महीने तक के लिए मुफ्त राशन देने की घोषणा की है. इस महीने से अन्त्योदय कार्ड धारकों को चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी फ्री में दिया जाएगा. इसके साथ ही महिला गृहस्थी कार्डधारकों को भी सरकार की तरफ से एक किलो दाल, तेल, चीनी और नमक फ्री (Free Ration) में मिलेगा, लेकिन अगर आप किसी कारण से पिछले महीने यानी नवंबर में राशन नहीं ले पाएं है तो आपको राशन लेने के लिए दोबारा मौका दिया जा रहा है. 

Video: बीच सड़क एक शख्स ने पुलिस दारोगा को बेवजह जड़ा थप्पड़, लोग देखते रहे तमाशा!

इन तारीखों को बांटे जा रहे अनाज
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मुजफ्फरनगर के जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने बताया कि आयुक्त खाद्य और रसद विभाग द्वारा 20 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक राशन वितरण का आदेश दिया गया था, लेकिन कुछ लोग समय पर किसी कारणवश राशन ले नहीं पाए. इसके बाद लोगों ने अनाज बांटने की तारीख आगे बढ़ाने के लिए अनुरोध किया. इसको देखते हुए खाद्यायुक्त द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 में पिछले महीने के अनाज वितरण के लिए बचे लाभार्थियों को 3 और 4 दिसंबर को एक बार फिर से फ्री में राशन देने जी रहा है. जो भी कार्डधारकों ने अभी तक चावल, गेहूं आदि नहीं लिया है, वो अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर राशन ले सकते हैं.  

CM योगी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का गोरखपुर आगमन, दूरदर्शन अर्थ स्टेशन सहित जनता को देंगे ये बड़ी सौगातें

नोडल अधिकारियों के निरीक्षण में होगा काम
उन्होंने आगे बताया कि अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से अनुरोध किया है कि जिन लाभार्थियों नवंबर में लाभ नहीं उठा पाएं हैं, सिर्फ वो ही लोग 3 और 4 दिसंबर को विक्रेता से अनाज लें.  बीके शुक्ला ने इस सम्बन्ध में सभी उचित दर विक्रेताओं और उचित दर दुकानों पर नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित दे दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को ये सुनिश्चित करना होगा कि कार्डधारक नियमानुसार ही अनाज लें. साथ ही वितरण के समय ये भी ध्यान रखें की कोरोना संक्रमण के बचाव लिए जो भी नियम है उसका पालन किया जा रहा हो.

WATCH LIVE TV

Trending news